Alwar: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का दावा- राजस्थान में तीन चौथाई बहुमत से बनेगी BJP की सरकार
Rajasthan News: गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा उन्होंने कहा कि युवा एवं किसान विरोधी कांग्रेस सरकार की राज्य से विदाई तय है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे
Alwar News: दिल्ली में केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद जयपुर आते समय बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने बुधवार (18 जनवरी) अलवर जिले के संगठनात्मक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया. उन्होंने तिजारा, किशनगढ़बास और अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों में आमजन और कार्यकर्ताओं से संवाद किया. वह अलवर जिले में मनसा चैक, टपूकडा, टपूकडा बस स्टैंड, तिजारा, शाबादी ग्राम, चिकानी, टेल्को सर्किल, नमन होटल, हनुमान सर्किल इत्यादि स्थानों पर अभिनंदन कार्यक्रमों में शामिल हुए.
बीजेपी नेता ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के विजय संकल्प में मजबूती से जुटने का आह्वान किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में तीन चौथाई बहुमत के साथ राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी एवं 2024 में नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. पूनिया ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि युवा एवं किसान विरोधी कांग्रेस सरकार की राज्य से विदाई तय है.
मोदी सरकार की योजनाओं का किया बखान
सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माता-बहनों की सुरक्षा, स्वाभिमान और सम्मान के लिए देशभर में 10 करोड़ से अधिक शौचालय बनवाए, मोदी सरकार ने 45 करोड़ जनधन खाते खोलकर गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके खातों में भेजने का काम किया. उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार के सुशासन में यह बदलते भारत की तस्वीर है जो पिछड़े और गरीब लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने का काम किया जा रहा है. पूनिया ने कहा कि आज घर-घर गैस कनेक्शन हैं, नल से शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है और 3 करोड़ से अधिक लोगों को पीएम आवास के जरिए घर की सौगात देने का कार्य किया गया है. इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के जरिए 5 लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज की सुविधा केन्द्र की मोदी सरकार दे रही है.
'चीन से आगे हैं पीएम मोदी'
सतीश पूनिया ने कहा कि अपने आपको ताकतवर कहने वाला चीन आज भी कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ताकत देखिए कि मात्र 9 महीनों में देश के वैज्ञानिकों ने दो स्वदेशी वैक्सीन विकसित कर समस्त देशवासियों का वैक्सीनेशन कर सबके स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की. उन्होंने कहा कि पहले टीके बनने में 50 साल तक लग जाते थे, लेकिन मोदी सरकार ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर 9 महीनों में वैक्सीन तैयार कर पूरी तैयारी के साथ वैक्सीनेशन किया और पूरे देश के नागरिकों को सुरक्षित किया, जिसकी पूरी दुनिया प्रशंसा कर रही है. उन्होंने कहा की पीएम मोदी ने दुनिया के तमाम देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध करवाई. कोरोनाकाल में 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निशुल्क खाद्यान उपलब्ध करवाया और किसी को भूखा नहीं सोने दिया.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: राजस्थान के जेलों में ड्यूटी के साथ आंदोलन कर रहे प्रहरी, सरकार को दिखाया आईना