BJP News: राजस्थान में बीजेपी अध्यक्ष को बदले हुए 20 दिन हो चुके हैं. फिर भी राजस्थान बीजेपी की वेबसाइट पर अभी भी डॉक्टर सतीश पूनिया ही अध्यक्ष हैं. इतना ही नहीं जो अंदर प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट है, उसमें भी सतीश पूनियां अध्यक्ष हैं. वर्तमान अध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर अभी भी विराजमान हैं. पुरानी लिस्ट देखकर लोग परेशान हो रहे हैं. इसी वजह से नए अध्यक्ष के फोन नंबर पर बात भी संभव नहीं हो पा रहा है. हालांकि,इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि जल्द ही इसे अपडेट किया जाएगा. मगर इस देरी की वजह से प्रदेश के कार्यकर्ताओं में भी कंफ्यूजन है.


बीजेपी कार्यालय में तो बदल गई फोटो 


राजस्थान बीजेपी कार्यालय के बाहर अध्यक्ष की फोटो में बदलाव हो गया है. बाहर बोर्ड में नए अध्यक्ष की फोटो बदली गई, लेकिन अपनी खुद की वेबसाइट पर बदलाव नहीं किया गया है. इसकी वजह से अब सवाल खड़े हो रहे हैं.आखिर चुनावी साल में इतनी हीलाहवाली कैसे हो सकती है. जब बदलाव हुआ तो पोस्टर और नाम में क्यों नहीं हुआ ? 



राजस्थान में 20 दिन से जारी है बदलाव


राजस्थान भाजपा में 20 दिन में कई बदलाव हो गए, लेकिन वेबसाइट पर बदलाव न हो सका. राजस्थान बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष बदल दिया, लेकिन संगठन ने अपनी वेबसाइट पर यह बदलाव नहीं होने दिया. सूत्रों की माने तो नए बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी टीम अभी तैयार नहीं की है. अभी सबकुछ दिल्ली के हवाले है. इसीलिए यहां पर एक्टिविटी में भी कमजोरी दिख रही है. हालांकि,नए अध्यक्ष ने खूब दौरे किए हैं. असम से लेकर दिल्ली के दौरे कर चुके हैं.अब बारी है इनके टीम की तैयारी की. मीडिया संयोजक पंकज जोशी ने बताया कि वेबसाइट जल्द ही अपडेट कर दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan: सरपंच संघ ने फिर दी आंदोलन की धमकी, नहीं मानी मांगें तो 20 अप्रैल से ठप हो जाएंगे ये काम