Rajasthan Politics: राजस्थान में पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं का आंदोलन सियासी मुद्दा बन गया है. वीरांगनाओं के समर्थन में बीजेपी ने एकजुटता दिखाते हुए आज जयपुर में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के साथ पुलिस पर बदसलूकी करने का आरोप लगा.


बताया गया है कि धक्कामुक्की में घायल हुए किरोड़ी लाल मीणा को जयपुर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहीद जीतनराम गुर्जर की वीरांगना सुंदरी से मिलने भरतपुर की सांसद रंजीता कोली (BJP MP Ranjeeta Koli) पहुंचीं. आरोप है कि पुलिस ने सांसद रंजीता कोली और समर्थकों के साथ भी दुर्व्यवहार किया.


वीरांगनाओं के समर्थन में सड़क पर उतरी BJP


सांसद की बदसूलकी पर कार्यकर्ताओं और नेताओं का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने जमकर पुलिस के खिलाफ हंगामा किया. सांसद रंजीता कोली अस्पताल में ही धरने पर बैठ गईं. हंगामा होने के बाद भी सांसद को वीरांगना से नहीं मिलने दिया गया. प्रशासन ने वीरांगना सुंदरी, बड़ी बेटी और देवर को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. पहरे के बीच अस्पताल में वीरांगना को किसी से मिलने की इजाजत नहीं है. सांसद रंजीता कोली अस्पताल में वीरांगना सुंदरी से मिलने पहुंची थीं.


चलेगा जन आक्रोश अभियान- सतीश पूनियां


राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने बीजेपी नेताओं और वीरांगनाओं के अपमान का आरोप लगाया है. उन्होंने एलान किया है कि आनेवाले दिनों में बीजेपी अपमान के मुद्दे को जोर शोर से उठाएगी. 'जन आक्रोश' अभियान निकालकर किसानों की कर्जमाफी और भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया जाएगा. गौरतलब है कि जयपुर में पिछले 12 दिन से वीरांगनाओं का आंदोलन चल रहा था. पुलिस ने कल तड़के वीरांगनाओं को धरना स्थल से उठा लिया. किरोड़ी लाल मीणा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. 


Rajasthan Politics: जोधपुर में असदुद्दीन ओवैसी का जोरदार स्वागत, लेकिन साथ नमाज न पढ़ने से मायूस हुए समर्थक