Kota News: बीजेपी (BJP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने कांग्रेस सरकार और सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर हमला बोला है. पत्रकारों ने जब यह पूछा कि 'परिवर्तन यात्रा' (Parivartan Yatra) शुरू हो रही है लेकिन चेहरा सामने नहीं किया जा रहा इस पर सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी और संसदीय दल चेहरा तय करेगा. उन्होंने कहा कि राजनीति में चेहरे की निश्चित धारणा नहीं होती, समय के साथ फैसले लिए जाते हैं. वहीं, सतीश पूनिया ने उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) के बयान को लेकर भी उन्हें आड़े हाथों लिया.
सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता से बाहर करें और बीजेपी को सरकार में वापस लाएं. कोटा दौरे पर पूनिया ने कहा कि परिवर्तन संकल्प यात्रा का आगाज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसानों के कर्ज माफ और तुष्टीकरण के मुद्दों पर लोगों के बीच जाकर जागरण का काम करेगी और यही सत्ता में बदलाव का बड़ा कारण बनेगी.
सृष्टि खत्म हो सकती है सनातन धर्म नहीं - सतीश पूनिया
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की है. इस मामले पर सतीश पूनिया ने कहा कि सृष्टि खत्म हो सकती है. इस तरह के तत्कालीन संगठन और जुगाड़ के विचार खत्म हो सकते हैं लेकिन सनातन राष्ट्र और हिंदू का विचार कभी खत्म नहीं हो सकता. वह बयान दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. यह बात उनको समझनी चाहिए कि उनके विचार खत्म हो सकते हैं. सनातन का विचार खत्म नहीं हो सकता.
उदयनिधि ने बयान पर विवाद
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू वायरस और मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि नष्ट कर देना चाहिए. इस मुद्दे पर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी सवाल किए हैं. इतना ही नहीं इस मामले में नवगठित इंडिया गठबंधन को भी घेरा और आरोप लगाए कि इनका एजेंडा हिंदू धर्म का नाश करना है.
ये भी पढ़ें- REET Recruitment 2022: ग्रेजुएशन में तीनों वर्ष अनिवार्य विषय में पास छात्र को हाई कोर्ट से राहत