Rajasthan New BJP President: राजस्थान में बीजेपी ने अपना नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. चौंकाने वाला फैसला लेते हुए पार्टी आलाकमान ने सांसद सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष बनाया है. जोशी को सतीश पूनियां की जगह प्रदेश की कमान सौंपी है. वहीं अब इस एलान के बाद सतीश पूनियां की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने तीन साल तक पार्टी का अध्यक्ष बनाने के लिए बीजेपी का आभार जताया है. 


'जिम्मेदारी देकर दिया सम्मान'
बीजेपी के नए अध्यक्ष के एलान के बाद सतीश पूनियां की प्रतिक्रिया सामने आई है. पूनियां ने कहा, "मैं पार्टी का आभारी हूं कि मेरे जैसे साधारण किसान के घर में जन्मे कार्यकर्ता को तीन वर्षों तक जिम्मेदारी देकर सम्मान दिया. इन तीन वर्षों में संगठनात्मक रचना और आंदोलन के द्वारा पार्टी को पूरी ताकत से धरातल पर सक्रिय करने में योगदान दे पाया." पूनियां ने आगे कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के निर्देशानुसार जीवन पर्यन्त काम करता रहूंगा.


 




पूरा हुआ सतीश पूनियां का कार्यकाल
बता दें कि सतीश पूनियां का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया था. वहीं सीपी जोशी के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बीजेपी के लिए नई कार्यकारिणी का गठन करना आसान नहीं होगा. बता दें कि सीपी जोशी हाल ही में हुए ब्राह्मण पंचायत में शामिल हुए थे. ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान में आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने प्रदेश के ब्राह्मण समाज को साधने के लिए ये अहम फैसला लिया है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: सीपी जोशी को मेवाड़ का चेहरा बनाने की तैयारी? जानिए- अध्यक्ष बनाए जाने के पीछे क्या है पूरी कहानी