सतीश पूनिया ने संसद में राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर निशान साधा, जानें क्या कहा?
Barmer News: राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने राहुल गांधी द्वारा संसद में दिए गए बयान पर अपनी बात रखी है. उन्होंने वसुंधरा राजे को लेकर भी बयान दिया है.
![सतीश पूनिया ने संसद में राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर निशान साधा, जानें क्या कहा? Satish Poonia targets congress leader rahul gandhi over statement on hindu in Barmer ann सतीश पूनिया ने संसद में राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर निशान साधा, जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/8ebb055c1ad591b1fc8c68161380d3861720178816719129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बाड़मेर में राहुल गांधी को लेकर बयान दिया है. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 'हिंदू' को लेकर दिए बयान पर तंज कसते हुए करारा हमला बोला. उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी अभी परिपक्व नेता नहीं हैं. उनकी गाड़ी कब पटरी से उतर जाए किसी को पता नहीं.''
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, ''लोकतंत्र के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियां परिपक्व हो गई है. लेकिन इस चीज का कोई पैमाना नहीं है कि नेता परिपक्व हो गए? या नहीं? मुझे लगता है कि अभी भी कुछ नेता परिपक्व नहीं है. राहुल गांधी उनमें से एक हैं. उनकी गाड़ी पटरी पर दौड़ते दौड़ते कब उतर जाए पता ही नहीं चलता है.''
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बारे में पूछे गए सवाल जवाब में उन्होंने कहा कि अनदेखी की परिभाषा क्या है. वह मुझे नहीं पता पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर यह जरूर कहना चाहूंगा की पार्टी ने उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्र में मंत्री पद की जिम्मेदारी दी थी.
जो भी मिलेगा वह होगा स्वीकार
सतीश पूनिया ने आगे कहा कि उन्हें दो बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है. वो कई बार संसद और विधानसभा की सदस्य भी रही है. वसुंधरा राजे पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. इतने लाखों करोड़ लोगों में उनका शुमार होना यह कोई कम सम्मान नहीं है. यह सब बातें मायने नहीं रखती हैं, जब हमने पार्टी को अपना लिया तो कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप तक पार्टी की ओर से जो भी भूमिका दी जाएगी वह स्वीकार होगी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान बजट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)