Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा विधानसभा के चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया जोधपुर प्रवास के लिए पहुंचे. वे अपना जन्मदिन मारवाड़ की धरती पर ही मनाएंगे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से सर्किट हाउस में मुलाकात की. उसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सतीश पूनिया ने राजस्थान की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की प्रदर्शन पर तीखा हमला किया. 


पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी के एक संयोजक के रूप में रह गए हैं. वहीं राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर कहा, ''वो गमछा हिलाकर सिर्फ मात्र मनोरंजन कर रहे हैं. डोटासरा जी अब आइटम बॉय की भूमिका निभा रहे हैं. उनके गमछा घूमाने और ठुमके लगाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है''.


सतीश पूनिया ने राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार के काम को देखते हुए  जनता बीजेपी सरकार पर विश्वास करेगी. बीजेपी की सभी सीटों पर जीत होगी हालांकि पिछले चुनाव में बीजेपी के पास मात्र एक सीट थी.लेकिन इस बार हरियाणा की जीत के बाद पूरे देश में बीजेपी के प्रति विश्वास बढ़ा है. महाराष्ट्र और झारखंड में भी बीजेपी की सरकार बनेगी.


हरियाणा की जीत के बाद अखिलेश यादव भी...


सतीश पूनिया ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस हवा में थी. हम जमीन पर काम कर रहे थे. एक रणनीति के तहत अपने काम किया. जिसका अप्रत्याशित परिणाम भी सामने आए. कांग्रेस और पूरा विपक्ष बीजेपी की हार मान रहा था.


वहीं भाजपा की जीत ने सबको सोचने को मजबूर कर दिया है. इसका परिणाम यह है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव महाराष्ट्र की सभा को संबोधित कर अपने कार्यकर्ताओं से यह कहते हैं कि बीजेपी हरियाणा में हार रही थी. बीजेपी हारते हारते जीत गई है.


इसे भी पढ़ें: दूसरे धर्म में लव मैरिज, MP हाई कोर्ट ने कपल को दी सुरक्षा, BJP विधायक ने जताई थी आपत्ति