Satya Pal Malik: मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पिछले कुछ साल से भारत की राजनीति में चर्चा में बने हुए हैं. सत्यपाल मलिक अपने बयानों के लिए खूब जाने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बागपत में जन्म लेने वाले सत्यपाल मलिक ने अब जयपुर को अपनी नई 'कर्मस्थली' बना ली है. मेघालय के राज्यपाल रहने के दौरान सत्यपाल मलिक ने खूब जयपुर दौरा किया और अब और ज्यादा करने लगे हैं. वह जयपुर से लगातार पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ हमला बोल रहे हैं.
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति बनने के बाद, जहां बीजेपी इस बात संतुष्ट थी कि अब जाट उनके साथ होंगे. वहीं, जयपुर में लगातार अपने दौरे करके सत्यपाल मलिक राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी के जाटों को अपनी ओर साधने में जुटे हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, उन्होंने साफ़ कर दिया है कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन, सत्यपाल मलिक के लगातार हो रहे दौरे कुछ और संकेत दे रहे हैं. पीएम मोदी पर राजस्थान की धरती से लगातार सत्यपाल मलिक हमले बोल रहे हैं.
8 नवंबर 2021 को जयपुर में विवादित बयान
मेघालय के राज्यपाल रहते हुए सत्यपाल मलिक ने जयपुर से 8 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कुतिया भी मरती है तो शोक संदेश जाता है, लेकिन 700 किसानों की मौत पर कोई चर्चा नहीं हुई, न ही संसद में इसका जिक्र हुआ. मलिक ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर जबरदस्त निशाना साधा था. मंच से खुलकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ बयान भी दिया था. उन्होंने उसी समय पीएम से मिलने की बात का भी जिक्र किया था.
300 करोड़ के ऑफर का किया था दावा
जयपुर में 13 अप्रैल 2022 को मेघालय के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि जब वे जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे तब उन्हें 300 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश हुई थी. उस पेशकश को 'अंबानी' और 'आरएसएस से संबद्ध व्यक्ति' की दो फाइलों को मंजूरी देने के एवज में देने की बात की थी. लेकिन, उन्होंने यह डील निरस्त कर दी थी. उनका यह बयान काफी चर्चा में छाया रहा.
13 जून को जयपुर में बताया था अपना प्लान
13 जून 2022 को जयपुर से ही मेघालय के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एमएसपी को लेकर बड़ा बयान दिया था. मलिक ने कहा था कि एमएसपी पर कानून नहीं बना तो भयंकर लड़ाई होगी. उन्होंने यह भी बता दिया था कि 4 महीने बाद रिटायर होते ही आंदोलन में उतरेंगे. उन्होंने कहा था कि 'मैं मां के पेट से गवर्नर पैदा नहीं हुआ. मैं तो लड़ते झगड़ते इस पद तक पहुंचा हूं. अगर एमएसपी पर सरकार ने कानून नहीं बनाया तो मैं पूरी ताकत से आंदोलन में कूदूंगा और पूरा देश घूमकर जागरूक करूंगा.'
झुंझुनूं में दिया था जगदीप धनखड़ पर बयान
10 सितंबर को मेघालय के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक राजस्थान के दौरे पर थे. उन्होंने झुंझुनूं जिले के बगड़ इलाके में बड़ा बयान दिया. उप राष्ट्रपति पद पर बड़ी बात कही थी, जिससे एक बार फिर चर्चा में आ गए थे. उन्होंने कहा था कि जगदीप धनखड़ राष्ट्रपति पद डिजर्व करते हैं. मुझसे भी इशारे में कहा गया था कि अगर सच बोलना बंद कर देता तो मुझे भी उप राष्ट्रपति बना दिया जाता. सच बोलने के लिए जो भी छोड़ना पडे़गा, छोड़ दूंगा. मुझे पद नहीं की चिंता नहींय सच्चाई के लिए बोलता रहूंगा.
रिटायर्ड होने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस
सत्यपाल मलिक ने रिटायर्ड होने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस जयपुर में की. 17 नवंबर 2022 को जयपुर से एक बार फिर सत्यपाल मलिक ने किसानों के लिए हुंकार भरी थी. पीएम मोदी और अमित शाह पर खुलकर हमला बोला. सत्यपाल मलिक ने कहा कि आने वाले दिनों में एमएसपी के लिए गोली चलेगी, लाठी चलेगी और लोग मरेंगे भी. इस मुद्दे को लेकर किसान आंदोलन करेंगे. सयुंक्त किसान मोर्चा के लोग इसके लिए तैयारी कर रहे हैं और मैं उनके सहयोग में हूं. आंदोलन फिर से खड़ा होगा.
मोदी भी सत्ता से चले जाएंगे
20 नवंबर को राजस्थान विवि के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने सत्यपाल मालिक पहुंचे थे और उन्होंने खुलकर पीएम मोदी पर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मोदी जी को समझना चाहिए कि सत्ता की पावर तो आती और जाती रहती है. इंदिरा गांधी की सत्ता भी चली गई, जबकि लोग कहते थे कि उन्हें कोई नहीं हटा सकता. एक दिन आप भी चले जाएंगे, इसलिए हालात इतने भी न बिगाड़ें कि जिसे सुधारा नहीं जा सके.'