Rajasthan Elections 2023: 'राजस्थान चुनाव में BJP जीत सकती है अगर...' सत्यपाल मलिक ने पार्टी को दी नसीहत
Rajasthan Assembly Election: सत्यपाल मलिक ने कहा कि मोदी जी के चेहरे पर बीजेपी को वहां कभी वोट नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि जो बीजेपी के खिलाफ लड़ेगा उसके लिए मैं राजस्थान प्रचार करने जाऊंगा.
Satyapal Malik on BJP in Rajasthan Election 2023: राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election ) को अब कुछ ही समय बचा है. चुनाव जीतने के लिए सभी दलों ने अपनी जोर आजमाइश शुरू कर दी है. हर बार की तरह इस बार भी असली मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होता नजर आ रहा है. बिहार, जम्मू-कश्मीर, गोवा सहित की राज्यों के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) इन दिनों बीजेपी के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने राजस्थान में बीजेपी के भविष्य को लेकर अपनी बात रखी.
जब सत्यपाल मलिक से पूछा गया कि इस बार के राजस्थान चुनाव को लेकर वह क्या सोचते हैं, तो उन्होंने जवाब में कहा कि अगर बीजेपी वसुंधरा राजे को सीएम उम्मीदवार बनाती है, तो ही उसे राजस्थान में जीत मिल सकती है, वरना वह हार जाएगी.
'पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने जा रही है BJP'
सत्यपाल मलिक ने कहा कि मोदी जी के चेहरे पर बीजेपी को राजस्थान में कभी वोट नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में मोदी जी के चेहरे पर वोट मिल सकता है, लेकिन विधानसभा चुनाव में नहीं. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खुद राजस्थान में चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगे, तो उन्होंने इसपर हामी भरी और कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले वह राजस्थान आएंगे और प्रचार करेंगे. जाहिर तौर पर जो पार्टी बीजेपी के खिलाफ है, वह उसी के लिए प्रचार करेंगे.
अगर बीजेपी वसुंधरा राजे को सीएम कैंडिडेट बनाती है, तो क्या सत्यपाल मलिक प्रचार करेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे को सीएम कैंडिडेट नामित करने से राजस्थान में बीजेपी के लिए स्थिति बदल सकती है, लेकिन ऐसा होगा नहीं कि ये वसुंधरा को सीएम कैंडिडेट नामित करें. वसुंधरा राजे से मेरे बहुत बहुत अच्छे संबंध हैं और मैं चाहता हूं कि वो सीएम पद का चेहरा हों लेकिन बीजेपी ऐसा करेगी नहीं.
BJP वसुंधरा राजे को सीएम फेस क्यों नहीं बनाएगी?
इस सवाल के जवाब में सत्यपाल मलिक ने दावा कि उन्होंने कई बार बात की है और ये मालूम चला है कि बीजेपी वसुंधरा राजे नफरत करती है. ये जो दोनों ऊपर वाले लोग हैं, ये वसुंधरा को किसी कीमत पर नहीं चाहते हैं.
राजस्थान में कांग्रेस का क्या है भविष्य
सत्यपाल मलिक का कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस का भविष्य अच्छा है. अशोक गहलोत राजस्थान में कितनी बढ़िया सरकार चला रहे हैं, आप उनका बजट देखिए. लेकिन कांग्रेस में तो अंदर खाने ही लड़ाई चल रही है. हालांकि, यह लड़ाई हर पार्टी में होती है, कोई बड़ी बात नहीं है. मुद्दों पर ही सरकार वापसी करती है. बजट में अशोक गहलोत ने हर तबके को संतुष्ट किया है, शायद जनता उनको वापस पसंद करे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 'CM को कुर्सी बचाने के तरीके पता हैं, अबला की अस्मत बचाने के नहीं', रेपकांड पर बोले सतीश पूनियां