'इंदिरा गांधी की सत्ता चली गई, एक दिन पीएम मोदी भी चले जाएंगे, इसलिए हालात न बिगाड़ें...' जानें सत्यपाल मलिक ने क्यों कहा ऐसा
Satyapal Malik on PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने के अलावा, सत्यपाल मलिक ने अग्निपथ योजना पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि तीन साल की सर्विस में सैनिक के अंदर बलिदान की भावना नहीं आ सकती.
!['इंदिरा गांधी की सत्ता चली गई, एक दिन पीएम मोदी भी चले जाएंगे, इसलिए हालात न बिगाड़ें...' जानें सत्यपाल मलिक ने क्यों कहा ऐसा Satyapal Malik Says PM Narendra Modi Will lose power like Indira Gandhi Also Talks About Agnipath Yojana 'इंदिरा गांधी की सत्ता चली गई, एक दिन पीएम मोदी भी चले जाएंगे, इसलिए हालात न बिगाड़ें...' जानें सत्यपाल मलिक ने क्यों कहा ऐसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/7c5397972d04a9dbaa418848586dd4c31668994828873584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Satyapal Malik: मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को यह समझना चाहिए कि सत्ता स्थायी नहीं है और वह आती-जाती रहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "मोदी जी को समझना चाहिए कि सत्ता की पावर तो आती और जाती रहती है. इंदिरा गांधी की सत्ता भी चली गई, जबकि लोग कहते थे कि उन्हें कोई नहीं हटा सकता. एक दिन आप भी चले जाएंगे, इसलिए हालात इतने भी न बिगाड़ें कि जिसे सुधारा नहीं जा सके."
मलिक रविवार को जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ (RUSU) के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा,"देश में कई तरह की लड़ाई शुरू होने वाली हैं. किसान फिर से आंदोलन करेंगे तो नौजवान भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे."
अग्निपथ योजना पर भी खड़े किए सवाल, कहा- सेना बर्बाद हो जाएगी
इसके साथ ही, उन्होंने सैनिकों की भर्ती के लिए चलाई जा रही 'अग्निपथ' योजना को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इससे सेना कमजोर हो सकती है और केवल तीन साल की सेवा देने के दौरान जवानों में बलिदान का जज्बा नहीं रह जाएगा. 'अग्निपथ योजना' पर उन्होंने कहा कि जवान में जो कुर्बानी देने का जज्बा होता था, वह तीन साल की ड्यूटी के लिए नहीं आएगा.
सत्यपाल मलिक ने आगे कहा कि जहां तक उन्हें पता चला है, अग्निवीर सैनिकों को ब्रह्मोस सहित अन्य मिसाइलों और हथियारों को छूने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए उनका मानना है कि अग्निरथ योजना सेना को भी बर्बाद कर रही है.
निर्मल चौधरी ने संभाला छात्र संघ के अध्यक्ष का पदभार
जानाकरी के लिए बता दें, जिस कार्यक्रम में सत्यपाल मलिक ने शिरकत की, उस कार्यक्रम में निर्मल चौधरी ने राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. अगस्त में हुए चुनावों में उन्हें अध्यक्ष के रूप में चुना गया था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: सीएम गहलोत के खिलाफ सड़क पर उतरा कर्मचारी संघ, Jodhpur से शुरू की 'जागो जननायक यात्रा'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)