Saudi Arab Accident: सऊदी अरब में कार हादसा, कुवैत से उमराह के लिए जा रही उदयपुर की महिला समेत 3 की मौत
Car Accident in Saudi Arab: परिचितों ने बताया कि अल्ताफ, उनकी पत्नी शमीम, अल्ताफ के अकाउंटेंट अब्बास का परिवार सहित 7 लोग पजेरो गाड़ी से उमराह के लिए जा रहे रहे थे. अचानक उनकी कार अन्य वाहन से टकराई.
Udaipur News: अरब देश से उदयपुर के लिए शनिवार को एक दुखद समाचार प्राप्त हुआ. कुवैत से उमराह के लिए कार से जा रहे तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें उदयपुर की महिला सहित तीन लोग शामिल हैं. हादसा सऊदी अरब शहर के कुवैत-मदीना के बीच रेगिस्तान इलाके में हुआ. घटना की जानकारी उदयपुर स्थित परिवार को शनिवार सुबह प्राप्त हुई, जिसके बाद सभी परिजन उनके घर पर पहुंचे.
परिचितों के अनुसार, उदयपुर शहर के खारोल कॉलोनी निवासी अल्ताफ मामाजी वाला की पत्नी शमीम व दो अन्य लोगों की मौत हुई है जो साथ में उमराह के लिए जा रहे थे. रेगिस्तानी इलाके में उनकी कार किसी और गाड़ी से टकरा गई.
उदयपुर में रहती है एक बेटी
मृतकों के परिचितों ने बताया कि अल्ताफ लंबे समय से कुवैत में रहकर व्यापार कर रहे थे. उनकी एक बेटी बिलकिस है जो यूके में रहती है. उसे जब परिवार वालों के एक्सीडेंट की सूचना मिली तो तुरंत यूके से रवाना होकर शनिवार को सऊदी पहुंची. वहीं, इनकी एक बेटी उदयपुर में खारोल कॉलोनी में ही रहती है. एक बेटा कुवैत में उनके साथ रहता है.
पत्नी, अकाउंटेंट और ड्राइवर की मौत
परिचितों ने बताया कि अल्ताफ, उनकी पत्नी शमीम, अल्ताफ के अकाउंटेंट अब्बास का परिवार सहित 7 लोग पजेरो गाड़ी से उमराह के लिए जा रहे रहे थे. अचानक उनकी कार अन्य वाहन से टकरा गई. दुर्घटना में अल्ताफ की पत्नी शमीम, अकाउंटेट अब्बास और ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गई. परिवार वहां पहुंच गया है और आगे की कार्रवाई चल रही है.
इससे पहले भी हुई थी एक दु्र्घटना
बड़ी बात यह है कि इसके पहले एक और दुर्घटना हुई थी, जिसमें महाराष्ट्र के पुणे निवासी बोहरा फैमेली थी. बताया जा रहा है उनमें भी तीन लोगों की मौत हुई है. परिवार लाल रंग की कार में जा रहा था और हादसा रियाद-दमाम के बीच हुआ.
यह भी पढ़ें: REET Paper Leak होने के शक में 29 संदिग्ध हिरासत में, पुलिस का दावा- आरोपियों के पास था फर्जी प्रश्न पत्र