Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) में जिस संवेदनशीलता का परिचय दिया. उसकी चारों तरफ सराहना हो रही है. सीएम ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं की मांग पर हाथोंहाथ आदेश जारी कर दिए. सीएम ने बच्चों की मांग पर एग्रीकल्चर फैकल्टी, स्पोर्ट्स ग्राउंड और अन्य खेल सुविधाओं की सौगात दी. सरकार की इस सक्रियता को देखकर स्टूडेंट्स, टीचर्स और गांव वालों में खुशी छा गई है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में भाग लेने के लिए सवाई माधोपुर के कुस्तला गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने हेलीपेड पर उतरे थे. यहां सीएम का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, टीचर्स और ग्रामीण मौजूद थे. बच्चों को देखकर सीएम उनके करीब पहुंचे और दुलार किया. बच्चों ने मुख्यमंत्री के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान सीएम ने उनसे शिक्षा और सरकारी योजनाओं को लेकर सवाल किए. स्टूडेंट्स ने उत्सुकता के साथ सभी सवालों का बखूबी जवाब दिया. बच्चों के जवाबों सुनकर सीएम भी खुश दिखाई दिए. उन्होंने बच्चों की हौसला अफजाई भी की.
सीएम ने तुरंत पूरी की छात्राओं की मांग
छात्राओं ने मुख्यमंत्री से स्कूल में कृषि संकाय खोलने की मांग की. उन्हें बताया कि वर्तमान में आर्ट्स और साइंस है. कृषि संकाय नहीं होने से गांव के किसान परिवारों के बच्चों को पढ़ने के लिए दूर जाना पड़ता है. यदि एग्रीकल्चर की पढ़ाई यहीं होने लगेगी तो बच्चों को बड़ा फायदा होगा. छात्राओं की मांग पर सीएम गहलोत ने हाथों हाथ आदेश जारी कर कृषि संकाय को मंजूरी दे दी. इस संवेदनशील फैसले से स्कूल में कृषि संकाय शुरू होने पर स्टूडेंट्स को निकटतम स्थान पर रूचि के संकाय में पढ़ने का अवसर मिल सकेगा.
सीएम ने बच्चों से पूछी सरकारी योजनाएं
मुख्यमंत्री ने बच्चों से कई विषयों को लेकर सवाल-जवाब किए. उनसे सरकारी योजनाओं के बारे में भी पूछा. चिरंजीवी योजना के बारे में एक छात्रा ने विस्तार से बताया कि इस पर सीएम ने छात्रा के शैक्षणिक स्तर और नैतिक ज्ञान की सराहना की. सीएम ने बच्चों से कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में गांव के लोगों को बताएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके. सीएम ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के बारे में फीडबैक भी लिया.