खौफनाक! अफेयर के शक में कुल्हाड़ी से काट दिया पत्नी का गला, फिर खुद थाने पहुंचकर बताया कैसे किया मर्डर
Crime News: अशोक साहू और पत्नी सुलोचना में आए दिन झगड़ा होता रहता था, जिसे सुलझाने के लिए पत्नी के घरवालों ने उन्हें खण्डार बुलाया था. हालांकि, उनसे मिलने से पहले ही अशोक ने पत्नी का मर्डर कर दिया.
![खौफनाक! अफेयर के शक में कुल्हाड़ी से काट दिया पत्नी का गला, फिर खुद थाने पहुंचकर बताया कैसे किया मर्डर Sawai Madhopur Crime News Man Kills Wife With axe on Doubts of Extra Marital Affair then Surrenders to Police ANN खौफनाक! अफेयर के शक में कुल्हाड़ी से काट दिया पत्नी का गला, फिर खुद थाने पहुंचकर बताया कैसे किया मर्डर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/bf4cbf47758d4450dbf9a80e777648261670944904353584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sawai Madhopur Crime News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के खण्डार थाना इलाके में एक शख्स को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था. इस शक के चलते उसने एक खौफनाक कदम उठा लिया. अशोक साहू नाम के इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी सुलोचना की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो तत्काल रूप से एक्शन लेते हुए पुलिस की एक टीम आरोपी के घर पहुंची और मृतक पत्नी का शव बरामद किया. शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
वारदात सवाईमाधोपुर के खण्डार थाना इलाके की है. यहां के रहने वाले अशोक साहू ने अपनी पत्नी सुलोचना साहू की रविवार देर रात करीब 11.00 कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और थाने पहुंच गया. हत्या की सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल गणपत सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से शव को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद आरोपी के घर को सील कर दिया गया.
आरोपी पति की बात सुनकर चौंक गई पुलिस
अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या करने वाले अशोक साहू ने खुद ही थाने जाकर सरेंडर कर दिया. उसने पुलिसकर्मियों को अपनी पत्नी की हत्या की बात बताई, जिसे सुन थाने में मौजूद सभी चौंक गए. इसके बाद पुलिस ने मौके से सुलोचना का लहूलुहान शव पाया. पुलिस ने इस वारदात की जानकारी सुलोचना के घरवालों को दी. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाकर शव ससुराल पक्ष को सौंपा गया. फिर, हिन्दू रीति-रिवाज से मृतका का अंतिम संस्कार हुआ.
कुछ दिन पहले ही खण्डार आये थे पति-पत्नी
मृतका सुलोचना साहू के पिता लक्ष्मीनारायण साहू ने बताया कि उनकी बेटी और उसका पति अशोक लगभग पिछले दो महीने से जावदेश्वर मध्य प्रदेश में रह रहे थे. अशोक वहां पर मजदूरी करता था. कुछ दिन पहले ही दोनों राजी खुशी मध्य प्रदेश से खण्डार आए थे. मृतका के पिता लक्ष्मीनारायण ने यह भी बताया कि रविवार को अशोक और सुलोचना की आपस में कहासुनी हो गई थी, जिसकी सूचना अशोक ने फोन पर दी थी.
अशोक से लड़ाई होने पर सुलोचना के घर वालों ने उसे सोमवार को खण्डार आने की बात कही थी, ताकि दोनों को समझा-बुझाकर झगड़े को खत्म किया जा सके. लेकिन, अशोक ने एक रात का भी इंतजार नहीं किया और देर रात उसने सुलोचना की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, दोनों के तीन बच्चे हैं.
पुलिस का क्या कहना है?
खण्डार पुलिस थाना के एएसआई राधेश्याम ने बताया कि अशोक साहू ने अपनी पत्नी सुलोचन साहू की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी. अशोक ने खुद आकर हत्या की सुचना दी है. मर्डर की सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल गणपत सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले में जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: Kota News: स्टूडेंट सुसाइड के आंकड़े चिंताजनक, एक महीने में आठ छात्रों ने की आत्महत्या, जिला प्रशासन अलर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)