Sawai Madhopur News: बैंक में डकैती करने वालों का पुलिस ने किया खुलासा, तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में हुई बैंक डकैती की घटना में पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह तीनों बदमाश इस घटना में शामिल थे.
![Sawai Madhopur News: बैंक में डकैती करने वालों का पुलिस ने किया खुलासा, तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार Sawai Madhopur Police have arrested three miscreants in the incident of bank robbery ANN Sawai Madhopur News: बैंक में डकैती करने वालों का पुलिस ने किया खुलासा, तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/66548478e81b87e334d61a90b5beb27c1668505803398449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में 21 अक्टूबर को शहर के आलनपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में हथियारों की नोक पर हुई 7 लाख रुपयों की बैंक डकैती हुई थी. पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि बदमाश जुगनू बावरी पुत्र सुरज, दिलीप बावरी पुत्र राजू और श्याम बावरी पुत्र सूरज बावरी निवासी कच्ची बस्ती हम्मीर पुलिया के नीचे, बजरिया थाना मानटाउन को गिरफ्तार किया गया है. 21 अक्टूबर की दोपहर करीब 4 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा आलनपुर में घुसे तीन नकाबपोश बदमाशों ने शाखा प्रबन्धक मनोज जैन पर पिस्तौल लगाकर बैग में 6.73 लाख रुपये लूट लिए.
मुखबिर से मिली थी संदिंग्धों की सूचना
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी विश्नोई द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में वृताधिकारी राजवीर सिंह चम्पावत, थानाधिकारी कोतवाली चन्द्रभान सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मिलित कर विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम शहर के सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्डिंग, टोल नाके, चालानशुदा अपराधियों को चेक कर उनकी उपस्थिति की जांच की. पुलिस टीम द्वारा बावरिया बस्ती में रेड देकर घरों को चेक किया गया था. रेड के दौरान मुखबिर से संदिग्धों के बारे में सूचना मिली थी.
पुलिस की टीमों द्वारा आरोपियों की तलाश में रींगस, जयपुर, भरतपुर, टोंक, दिल्ली, गाजियाबाद, पिस्तुर, रुद्रपुर उत्तराखंड में जाकर संदिग्धों के रिश्तेदारों और दोस्तों के घरों पर दबिश दी गई. सोमवार को मिले महत्वपूर्ण आउटपुट के आधार पर थानाधिकारी चन्द्रभान सिंह की टीम ने इस वारदात में लिप्त जुगनू, दिलीप और श्याम बावरिया को लालसोट मंडावरी हाईवे पर किशनपुरा गांव से पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में तीनों बदमाशों ने वारदात करना स्वीकार किया. घटना में इनके और भी साथी शामिल थे. जिनकी गिरफ्तारी और माल, हथियार और वाहन की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)