Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित विश्व विख्यात रणथंभौर नेशनल पार्क के पांच जॉन में तीन महीने के लिए पर्यटकों का आना जाना पूरी तरह से बंद कर दिए गया है. जॉन नंबर 1 से 5 में अब वन्यजीव प्रेमी बाघों की अठखेलियां नहीं देख पाएंगे. बताया जा रहा है कि रणथंभौर नेशनल पार्क में हर साल बरसात के मौसम में एक जुलाई से 30 सितंबर तक पार्क के 1 नंबर से 5 नंबर के जॉन पर्यटकों  के लिए पूरी तरह बंद कर दिए जाते है.


जॉन नंबर 1 से 5 तक नेशनल पार्क में सफारी के लिए जाने वाले कच्चे रास्ते बरसात से कट जाते हैं. जंगल में किसी अनहोनी की आशंका के चलते रणथंभौर प्रशासन द्वारा 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक इन पांच जॉन में पर्यटकों का आना-जाना पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है. जॉन नंबर 6 से लेकर 10 नंबर जॉन के अंदर पर्यटक सफारी के लिए जा सकते हैं और वन्यजीव और बाघों की अठखेलियां देख सकते हैं.


तीन महीने के लिए क्यों होता है बंद?
तीन महीने के लिए रणथंभौर नेशनल पार्क के पांच जॉन को पर्यटकों के लिए पूरी तरह से बंद करने को लेकर कहा कि बरसात का मौसम वन्यजीवों के प्रजनन का समय माना जाता है. इस लिए वन्यजीवों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए जंगल में पर्यटकों के आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाती है. विदेशी पर्यटक भी अक्टूबर माह के बाद ही ज्यादा आते हैं, इसलिए इन तीन महीनों में होटल व्यवसाय से जुड़े लोग नए सीजन के लिए अपने होटलों की रंगाई-पुताई की तैयारी करते हैं. 


तीन महीने बाद पर्यटकों को मिलेगा प्रवेश
एक जुलाई से 30 सितंबर तक रणथंभौर नेशनल पार्क के जॉन नंबर 1 से 5 तक पूरी तरह बंद रहने के कारण सफारी के लिए पर्यटकों को ले जाने वाले वाहन भी रंग पेंट और मेंटेनेंस करा कर नए सीजन के लिए तैयार रहते हैं. एक अक्टूबर से रणथंभौर नेशनल पार्क का नया सीजन शुरू होता है. एक अक्टूबर को जंगल में सफारी के लिए जाने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों का राजस्थानी संस्कृति के अनुसार राजस्थानी साफा बांध कर, माला पहनकर, तिलक लगाकर स्वागत किया जाता है. 


उपवन संरक्षक मानस सिंह ने बताया है कि मानसून का सीजन वन्यजीवों की ब्रीडिंग का सीजन होता है, इसलिए उनके छोटे-छोटे बच्चे होते है. वन्यजीवों और उनके नवजात बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. साथ ही बरसात होने से रास्ते भी कट जाते हैं. ऐसे में किसी भी अनहोनी की आशंका के कारण तीन महीने के लिए पार्क के पांच जॉन में पर्यटकों का पूरी तरह से प्रवेश बंद कर दिया जाता है. 
 
यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने उतार दी 'प्रभारियों' की फौज, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी