Rajasthan Crime News: सवाई माधोपुर में दहेज के लिए पेट्रोल डालकर जलाया, युवती ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
Sawai Madhopur: राजस्थान के सवाई माधोपुर में पेट्रोल डालकर जलाई गई एक विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका के पिता का आरोप है कि दहेज के लिए ससुरालवालों ने उनकी बेटी की जलाकर हत्या कर दी.
![Rajasthan Crime News: सवाई माधोपुर में दहेज के लिए पेट्रोल डालकर जलाया, युवती ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम Sawai Madhopur sake of dowry burnt newly married woman Died Police registered case Rajasthan Ann Rajasthan Crime News: सवाई माधोपुर में दहेज के लिए पेट्रोल डालकर जलाया, युवती ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/08/be5beeb1c91738301f8cbc13323939a41683555317436367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sawai Madhopur Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले में बामनवास थाना क्षेत्र के गांव सिरसाली में पेट्रोल डालकर जलाई गई विवाहिता खुशबू की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका के पिता पप्पू लाल ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है की दहेज के लिए ससुरालवालों ने उनकी बेटी खुशबू को जलाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अभी सभी आरोपी फरार हैं.
श्रीरामपुरा लालसोट के रहने वाले पप्पू बैरवा ने बामनवास थाना में मामला दर्ज कराया है. पप्पू बैरवा ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 14 नवम्बर 2022 को सवाई माधोपुर जिले के बामनवास थाना क्षेत्र के गांव सिरसाली के निवासी नवल किशोर के साथ की थी. शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था. पप्पू ने बताया कि उन्होंने लड़की की शादी के 6 महीने बाद उसको ससुराल भेज दिया था, लेकिन 19 तारीख को ससुरालवालों ने खुशबू के ऊपर पेट्रोल छिड़कर जला दिया.
ससुरालवालों पर मामला कराया दर्ज
आग लगने की सुचना पर परिजन तुरंत बेटी के ससुराल पहुंचे और खुशबू को लेकर जयपुर के एसएमएस अस्पताल गए. यहां अस्पताल में इलाज के दौरान 20 तारीख को खुशबु की मौत हो गई. मृतका के पिता ने बताया की ससुराल वाले दहेज में 50 हजार नगद और एक मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे. वो लोग आए दिन मेरी बेटी को प्रताड़ित करते थे. पप्पू लाल ने मृतका के पति नवल किशोर बैरवा, सास कैलाशी देवी, देवर बिल्लू बैरवा, गोलू और अपनी बेटी की ननद पर हत्या का मामला दर्ज कराया है.
क्या कहना है पुलिस का
बामनवास थानाधिकारी मनीष शर्मा ने बताया की जांच में ऐसा लगता है कि उसके ससुराल वालों ने उसे मारने के लिए पेट्रोल डालकर जलाया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई . पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है. साथ ही पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए, 304बी, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. ससुरा वाले अभी फरार हैं. पुलिस की टीम उनकी तलाश कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)