School Bus Fell Into Drain In Sawai Madhopur: राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बाढ़ और बारिश के बीच सवाई माधोपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां स्थित लटिया नाले की पुलिया टूट गई, जिससे एक स्कूल बस नाले में गिर गई. इस पुलिया के टूटने से चार लोगों के बहने की भी सूचना है.


सवाई माधोपुर में पुलिया के टूटने के बाद स्कूल बस के नाले में बहने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि अचानक लटिया नाले की पुलिया टूट जाती है और स्कूल बस नाले में बह जाती है.






राजस्थान में कई जगह नाले उफान पर


राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. सड़कें दरिया बन चुकी हैं. नदी-नाले भी उफान पर हैं. चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के अनेक इलाकों में बीते चौबीस घंटे में भारी बारिश दर्ज की गई हालांकि मौसम विभाग के अनुसार राज्य के लोगों को अब इससे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.


मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार (13 सितंबर) को सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश हुई. इस दौरान जयपुर, दौसा, सीकर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, कोटा, झालावाड़ तथा बारां जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है.


सवाई माधोपुर में 93 मिलीमीटर बारिश


मौसम विभाग के मुताबिक मित्रपुरा (सवाई माधोपुर) में 93 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा जयपुर के विराटनगर में 83 मिमी., सीकर के पाटन में 78 मिमी., झालावाड़ में 76 मिमी., भरतपुर में 70 मिमी व कोटा के खतौली में 67 मिमी बारिश हुई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 13 सितंबर से राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.


ये भी पढ़ें:


अजमेर: आनासागर और फॉयसागर झील से हटेंगे सभी अतिक्रमण, बदला-बदला दिखेगा सब कुछ