Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर का एक छोटा सा कस्बा चौथ का बरवाड़ा अचानक सुर्खियों में आ गया है. इस छोटे से कस्बे चौथ का बरवाडा के पैलेस सिक्स सेंस होटल में अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी होने जा रही है. इस शादी समारोह के लिए खास तैयारियां की गई हैं. होटल को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
मंदिर को लेकर चर्चा
इस छोटे से कस्बे में एक करीब 700 वर्ष पुराना देवी का मंदिर है. इसे चौथ माता कहते हैं. इन दिनों इस मंदिर को लेकर भी चर्चा है कि कैटरीना कैफ और विकी कौशल 700 सीढ़ियां चढ़कर इस मंदिर जाएंगे. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ना तो मंदिर जाएंगे और ना ही किसी से मिलेंगे. वे अपने शादी के कार्यक्रम को बहुत निजी बनाए हुए हैं.
जो मांगो मिलता है
यहां मीणा और कंजर समाज की कुलदेवी भी हैं. यह पूरे देश में चौथ माता का एकमात्र मंदिर है. इस मंदिर तक जाने के लिए करीब 700 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. सभी खड़ी सीढ़ियां हैं. यहां के लोगों का मानना है कि जब मां बुलाती है तो हिम्मत भी आ जाती है और माता के दर्शन हो जाते हैं. यहां दर्शन करने आने वाले लोगों का मानना है कि जो भी मांगा जाता है मिल जाता है. लोगों का मानना है कि इस मंदिर में देवी की प्रतिमा प्रकट हुई थी.
संकट दूर होते हैं
इस मंदिर में चौथ माता के साथ गणेश जी की प्रतिमा और उनके पास भैरव बाबा का मंदिर भी हैं. शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ और चौथ का व्रत करती हैं. चौथ का व्रत करने वाली सुहागिनों का मानना है कि यहां दर्शन करने से उनके संकट दूर हो जाते हैं. महिलाओं का मानना है कि दर्शन से उनके पति की उम्र लंबी होती है और घर-परिवार पर किसी तरह का संकट नहीं आता है.
Jharkhand में विकास की गति को रफ्तार देंगे ये प्रोजेक्ट, लगभग 5 हजार करोड़ की आएगी लागत
Haryana News: एक नहीं होगा चौटाला परिवार, दुष्यंत चौटाला की घर वापसी के रास्ते हुए बंद