Sawan 2023: राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर अपने आप में कई खूबसूरत संस्कृतियों को समेटे हुए हैं. यहां के महलों, हवेलियों और दुर्ग सहित कई प्राचीन मंदिर भी मौजूद हैं. सावन का महीना चल रहा है. बाबा भोलेनाथ के मंदिरों में भारी भीड़ भी नजर आ रही है. आज हम आपको एक ऐसे प्राचीन मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप जोधपुर आएं तो एक बार जरूर इस दुर्गम पहाड़ी पर स्थित डूंगरिया महादेव मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन लाभ लेना ना भूलें. इस मंदिर की कई खूबियां हैं. देश के बड़े-बड़े राजनेता भी इस मंदिर में अपनी मनोकामना लेकर आते रहते हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, 0राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, मौजूदा विधायक सूर्यकांता व्यास जैसे नेताओं की इस मंदिर के प्रति गहरी आस्था है.भक्तों का मानना है कि इस मंदिर में एक बार आकर अपनी मनोकामना भोलेनाथ को बताने से वह पूरी हो जाती है.


लोगों की आस्था का केंद्र


श्री मनोकामेश्वर डूंगरिया महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सोहन जी भूतड़ा ने बताया कि डूंगरिया महादेव मंदिर बाबा भोलेनाथ का मंदिर है. इस मंदिर में प्रत्येक सावन के सोमवार को भव्य श्रृंगार के दर्शन और आरती का लाभ लेने के लिए सैकड़ो श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.इस मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था है.बाबा भोलेनाथ के इस मंदिर का नाम भी मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर है, भक्त की जो भी मनोकामना है यहां पर बाबा भोलेनाथ के सामने आकर प्रार्थना करने से पूरी हो जाती है.इस मंदिर को पहाड़ी को काट काट कर डेवलप किया गया है. यहां तीन कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं.वाटर हार्वेस्टिंग सहित गौशाला के साथ इस मंदिर के परिसर में तीन गार्डन भी बनाए गए हैं.


ऐश्वर्य,धन-वैभव में बढ़ोतरी


दिलीप लाहोटी ने बताया कि मनोकामनाश्वेर महादेव अति प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर को संस्था द्वारा डेवलप किया जा रहा है. मंदिर में प्रतिदिन श्रृंगार व आरती की जाती है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. यहां इस मंदिर के प्रति देश के बड़े-बड़े राजनेताओं की भी आस्था जुड़ी हुई है. इस मंदिर में दर्शन भर से ही लोगों के ऐश्वर्य,धन-वैभव में बढ़ोतरी होने शुरू हो जाती है.


ये भी पढें


Kota News: पति को बीजेपी से सांसद-विधायक का टिकट दिलाने के नाम पर महिला से गैंग रेप, यूट्यूबर और साथियों पर केस दर्ज