Sawan Somwar 2024: सावन माह के सोमवार पर भीलवाड़ा में सांप्रदायिक सौहाद्र की अनूठी मिसाल देखने को मिली. आशीर्वाद वाटिका के सामने तिरंगा कांवड़ यात्रा का स्वागत मुस्लिम समाज ने किया. पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट कांवड़ियों संग 22 किलोमीटर दूर हरनी महादेव शिवालय में पूजा अर्चना के लिए निकले. तिरंगा कांवड़ यात्रा का शुभारंभ मांडल तालाब की पाल स्थित हनुमान मंदिर से हुआ. पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट 5100 शिवभक्तों के साथ जयकारे लगाते हुए रवाना हुए.
गंगाजल से रामलाल जाट ने मांडल तालाब पहुंचकर महादेव का अभिषेक करवाया. हनुमान मंदिर प्रांगण में महाकाल की तर्ज पर महाआरती भी हुई. विजन इंडिया वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले आयोजित तिरंगा कांवड़ यात्रा का जगह जगह फूलों से स्वागत हुआ. तिरंगा कांवड़ यात्रा में शिवभक्त भक्ति गीतों पर झूमते नजर आये. हर हर महादेव, जय महाकाल के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया. आशीर्वाद वाटिका के सामने मुस्लिम समाज ने पूर्व मंत्री जाट का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर सत्कार किया. रास्ते में जगह-जगह तिरंगा कांवड़ यात्रियों पर फूलों की बारिश की गयी.
मुस्लिम समाज ने पेश की सांप्रदायिक सौहाद्र की मिसाल
अभिनंदन समारोह में हाजी अजीज मोहमद, कवि रसीद निर्मोही, अनवर हुसैन अंसारी, दरगाह कमेटी अध्यक्ष नारू मोहम्मद, नारू मोहम्मद पठान, वासिफ मंसूरी, मनवर नीलगर, रसीद खां, आजाद शेख, वासिफ पठान, जमील मोहम्मद मौजूद रहे. तिरंगा कांवड़ यात्रा में शामिल पुरुष और महिलाएं काफी उत्साहित नजर आये. सभी मंदिरो में भगवान का जलाभिषेक कर संतोकपुरा अजमेर चोराहा नदी महादेव, भदाली खेड़ा आरजिया होते हुए हरणी महादेव के लिए तिरंगा कांवड़ यात्रा रवाना हुई. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने तिरंगा कांवड़ यात्रा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की थी. जिला मजिस्ट्रेट नामित मेहता की तरफ से कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये. उपखंड मजिस्ट्रेट और तहसीलदार कानून व्यवस्था की स्थिति पर सतर्कता बरतते हुए नजर आए.
रिपोर्ट- सुरेंद्र सागर
ये भी पढ़ें-
'राजेश की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं...', युवक ने WhatsApp Status पर लगाया वीडियो, मचा हड़कंप