Bharatpur ATM Loot: बूंदी के बाद अब भरतपुर में SBI का एटीएम उखाड़कर ले गए चोर, वारदात CCTV में कैद
SBI ATM Loot: राजस्थान में एटीएम को धावा बनाने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. बदमाशो अब भरतपुर में एसबीआई के एटीएम को उखाड़ कर ले गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है.
SBI ATM Loot in Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर जिले में देर रात एटीएम लूट की घटना सामने आई है. बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. बदमाश चेहरे को ढंके हुए नजर आ रहे हैं. एसबीआई एटीएम उखाड़ने की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस की टीम आनन फानन मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया. घटनास्थल से पुलिस ने साक्ष्य जुटाये हैं. एटीएम रूपवास कस्बे में रेलवे फाटक के पास लगा था. रूपवास कस्बे से कुछ दूरी पर धौलपुर-आगरा की सीमा है. पुलिस को शक है कि बदमाश भरतपुर से फरार हो गए होंगे. एटीएम में लाखों रुपये होने का अनुमान है.
राजस्थान में फिर SBI का ATM उखाड़ ले गए बदमाश
पुलिस सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. भरतपुर के एएसपी (एडीएफ ) राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि रूपवास कस्बा में रेलवे फाटक के पास एसबीआई बैंक का एटीएम अज्ञात चोर उखाड़ ले गए हैं. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं. पुरानी वारदातों के आधार पर भी बदमाशों की तलाशी की जा रही है. सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तफ्तीश में जुटी पुलिस
पुलिस को उम्मीद है कि एटीएम लूटकांड का जल्द खुलासा करेगी. पिछले महीने बूंदी जिले के हिंडोली कस्बे में भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम उखाड़कर बदमाश बोलेरो गाड़ी से फरार हो गए थे. एटीएम में करीब 10 से 12 लाख रुपये का अनुमान लगाया गया था. वारदात से पहले बदमाशों ने रात में सीसीटीवी और सायरन को बंद कर दिए थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी. एटीएम को निशाना बनाए जाने के बाद राजस्थान पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.