Rajasthan School Reopening: राजस्थान में आज से 100% क्षमता के साथ खुले स्कूल-कॉलेज, कोविड-19 नियमों का पालन अनिवार्य
Rajasthan School Reopening: राजस्थान में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जा रहे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इस्टीट्यूट्स आज से 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोल दिए गए हैं.
Rajasthan School Reopening: देश के तमाम राज्यों सहित राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है ऐसे में राज्य में आज से स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोल दिया गया है. गौरतलब है कि अभी तक रेगुलर क्लासेज 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित की जा रही थी.
गृह विभाग ने जारी किए थे दिशा-निर्देश
इस संबंध में गृह विभाग द्वारा दिशा-निर्देश भी जारी किए गए थे. जिसके अनुसार राज्य में शैक्षणिक गतिविधियां 100 प्रतिशत क्षमता के साथ सोमवार 15 नवंबर से संचालित की जा सकेगी. इसके साथ ही कहा गया कि राज्य के सभी सरकारी / निजी विश्वविद्यालय /महाविद्यालय / विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 वीं तक) की नियमित शिक्षण गतिविधियों का संचालन 100 प्रतिशत क्षमता के साथ किया जा सकेगा. वहीं सभी कोचिंग संस्थान अपने एजुकेशनल और नॉन एजुकेशन स्टाफ के कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज की अनिवार्यता की शर्त के साथ 15 नवंबर सोमवार से शत प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे.
राजस्थान में 20 सितंबर को खोले गए थे कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल
बता दें कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने 20 सितंबर को कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों के लिए सरकारी और निजी स्कूल फिजिकल मोड में खोल दिए थे. वहीं उससे पहले 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले गए थे. गौरतलब है कि राजस्थान के अलावा कई राज्यों में अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. हालांकि इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य किया गया है.
ये भी पढ़ें