Rajasthan Crime News: नागौर के लाडनूं में जमीन के लिए जमकर चले लाठी-डंडे और सरिया, मारपीट में छह से अधिक लोग घायल
Jodhpur News: लाडनू के पुलिस थानाधिकारी के मुताबिक सुनारी गांव में दो पक्ष जमीन विवाद में भिड़ गए. इस मारपीट में घासीराम जाट, पुनाराम, बाबूलाल, रघुवीर, गिरधारी, रणजीत सहित एक महिला घायल हो गई है.
Nagaur News: राजस्थान के नागौर जिले के लाडनूं के सुनारी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जोरदार लड़ाई झगड़ा हो गया.दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों और सरिए से हमला कर दिया. इस लड़ाई-झगड़े के दौरान दोनों ही पक्षों के आधा दर्जन महिला पुरुष घायल हो गए.इस मारपीट और झगड़े का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कई लोग लाठी-सरियों से लैस होकर एक दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस को दो पक्षों में झगड़े की सूचना मिलते ही लाडनू पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
कौन कौन घायल हुआ है
लाडनू पुलिस थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि सुनारी गांव में दो पक्षों के लोग जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए थे. दोनों पक्षों में हुई मारपीट के बाद घटना में घासीराम जाट, पुनाराम, बाबूलाल, रघुवीर, गिरधारी, रणजीत सहित एक महिला घायल हो गई. दोनो पक्षों के बीच हुए झगड़े को लेकर दोनों ही पक्षों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. पुलिस इस झगड़े की जांच कर रही है.
एक पक्ष पुनाराम ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि गिरधारी राम, झूमरराम, रामेश्वर, राम नारायण, हनुमान राम, रामचंद्र, प्रेमाराम, रामअवतार, दिलीप सिंह, तुलसाराम सहित अन्य लोगों ने मारपीट की. वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से गिरधारी राम ने घासीराम, पूर्णाराम, रघुवीर, रणजीत व बाबूलाल के खिलाफ रिपोर्ट पेश की है. लाडनू पुलिस थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि दोनों ही पक्षों की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं आधा दर्जन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
क्या कहना है पुलिस का
शुरुआती जांच में सामने आया है कि जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़ा हुआ. जिसको लेकर आपस में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला भी मारपीट के दौरान बीच-बचाव करते हुए नजर आ रही है. पुलिस दोनों ही पक्षों के लोगों से पूछताछ कर रही है. जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.
ये भी पढ़ें