Omicron Death: देश में ओमिक्रोन से दूसरी मौत उदयपुर में, पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन की वजह से गई बुजुर्ग की गई जान
उदयपुर में देश की ओमिक्रॉन से दूसरी मौत हो गई है.यहां ओमिक्रॉन से पीड़ित 73 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई. हालांकि बुजुर्ग की दो बार कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी.
Omicron Second Death in India: महाराष्ट्र में बाद उदयपुर में देश की ओमिक्रॉन से दूसरी मौत हो गई है. ओमिक्रॉन वायरस के कारण 73 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई है. बुजुर्ग 14 दिसंबर को कोविड पॉज़िटिव आए थे जिनमें जयपुर एसएमएस में भेजी गई जांच में ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया गया था. हालांकि की बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आ चुकी थी पर पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन के कारण उनकी मौत हो गई.
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गई जान
सीएमएचओ डॉ खराड़ी ने एबीपी को बताया कि बुजुर्ग की शुक्रवार को मौत हुई है. वह पिछले 10 दिन से हॉस्पिटल में भर्ती थे और करीब 4 दिन से आईसीयू में रखा गया था. ओमिक्रॉना वेरिएंट पाए जाने के बाद उनकी दो बार कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी. उन्हें डाइबिटीज थी. हाइपर टेंसन, डाइबिटीज और पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन के कारण उनकी मौत हो गई है.
6 दिन में तीन की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
आपको बता दें कि 6 दिन पहले उदयपुर में तीन व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनमें ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया गया था. जिसमें शहर के हाथीपोल एरिया निवासी एक 48 साल का पुरुष जो 11 दिसंबर को ही नाइजिरिया से आए थे. 46 साल की उनकी पत्नी में भी वेरिएंट पाया गया था. अब यह दोनों नेगेटिव है. तीसरे जिनकी मौत हो गई शहर के सवीना निवासी 73 साल के बुजुर्ग थे उनमें भी वेरिएंट पाया गया था. बुजुर्ग की न तो कोई कांटेक्ट हिस्ट्री है और ना ही ट्रेवल हिस्ट्री. बुजुर्ग को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से हुई पहली मौत मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में मंगलवार को 52 साल के व्यक्ति की ओमिक्रॉन वेरियंट था जिनकी मौत हुई. वह 13 साल से डायबिटिक थे.
यह भी पढ़ें:
स्टेशन के नाम साथ बदल गया कोड, झांसी का रेल टिकट बुक करने से पहले जानें क्या है नया स्टेशन कोड