Protest Against Agneepath scheme in Rajasthan: देशभर में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन जारी है. इसको देखते हुए राजस्थान के बूंदी में भी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रेलवे स्टेशनों पर जवानों की तैयाती की गई है. जिले के एक दर्जन रेलवे स्टेशनों पर पुलिस  का पहरा है. पुलिस सुरक्षा के बीच सभी पैसेंजर ट्रेनों को रवाना किया जा रहा है. साथ ही आने जाने वाले लोगों पर निगरानी है. योजना को लेकर जिले में विरोध प्रदर्शन देखा गया था लेकिन रेलवे स्टेशनों पर उत्पात की कोई खबर नहीं थी. बिहार और भरतपुर से यहां आईं कुछ ट्रेनों के सीसे टूटे हुए हैं क्योंकि बिहार में ट्रेनों को काफी क्षति पहुंचायी गई है.


ट्रेनों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में एडिशनल एसपी किशोरी लाल ने बताया कि प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान के सभी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हम मुख्य द्वार से लेकर ट्रेन की पटरियों पर निगाह बनाए हुए हैं. आने जाने वाली ट्रेनों को सुरक्षा के साथ निकाला जा रहा है. जिले के केशोरायपाटन, लाखेरी, इंदरगढ़, तालेड़ा, श्रीनगर, बूंदी सहित एक दर्जन रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस दल तैनात किया गया है. हालांकि बूंदी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन ज्यादा नहीं है, लेकिन जिले के केशोरायपाटन, लाखेरी रेलवे स्टेशन पर हर 2 मिनट पर ट्रेनों की आवाजाही रहती है उसको देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. 


कोटा से दो ट्रेनें रदद्, हर रुट की निगरानी
केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का राजस्थान में विरोध बढ़ता ही जा रहा है. इधर कोटा रेल मंडल ने भरतपुर में बढ़ते आक्रोश के बाद कोटा रेल मंडल की ओर से बड़ा निर्णय लेते हुए कोटा-पटना ट्रेन को रद्द कर दिया है. इधर कोटा से जाने वाली पटना-कोटा को भी रद्द कर दिया है. उधर युवाओं द्वारा पथराव की गई ट्रेनों का ठहराव भी कोटा स्टेशन पर किया गया है. प्रदर्शन को देखते हुए रेल मंडल ने कोटा मंडल के स्टेशन अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि वह प्रदर्शन वाले रूट का ध्यान रखें और जरूरत पड़े तो ट्रेनों को रद्द कर दें. 


Udaipur: रैकेटलोन वर्ल्ड चैंपियनशिप में उदयपुर के विक्रमादित्य का चयन, 23 अगस्त को ऑस्ट्रिया में दिखाएंगे जौहर


Rajasthan News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले- '...तो अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा नए संसद भवन का निर्माण'