Rajasthan: शादी में दुल्हन का पशु प्रेम देख रिसेप्शन पर दूल्हे ने किया यह खास इंतजाम, पढ़ें पूरी खबर
उदयपुर मंगलवार रात हुई युवती की शादी जे रिसेप्शन में जाने पर हर कोई चौंक रहा था. दरअसल इस रिसेप्शन में हर जगह पशु प्रेम के संदेश लिखे गए थे.
![Rajasthan: शादी में दुल्हन का पशु प्रेम देख रिसेप्शन पर दूल्हे ने किया यह खास इंतजाम, पढ़ें पूरी खबर Seeing the animal love of the bride in the wedding, the groom made this special arrangement at the reception ann Rajasthan: शादी में दुल्हन का पशु प्रेम देख रिसेप्शन पर दूल्हे ने किया यह खास इंतजाम, पढ़ें पूरी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/b9b0e816aa195839c9a24b23658b03bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर मंगलवार रात हुई युवती की शादी जे रिसेप्शन में जाने पर हर कोई चौक रहा था. हर जगह रिश्तेदारों और मेहमानों को एक ही बैनर दिखाई दे रहे थे. इन बैनर को देख सिर्फ शादी में ही नहीं शहरभर में चर्चाओं का विषय बन गया. मंगलवार को रिसेप्शन हुआ वह था शहर के बेडवास निवासी सुरेश भावसार की बेटी डिम्पल भावसार की. डिम्पल का बचपन से ही पशु प्रेम की तरफ झुकाव रहा. इसलिए उसने शादी में हल्दी की रस्म से लेकर रिसेप्शन तक हर समय पशु प्रेम का संदेश दिया. यही नहीं रिश्तेदारों ने कहा कि शादी में हल्दी से लेकर हर कार्यक्रम में पशुओं के प्रति प्रेम दिखाई दिया.
दूल्हे ने बोली ऐसी बात
जब दूल्हे से बात की तो उसने एक ही ऐसी बात कही की सभी को पसंद आई. उसने कहा कि डिम्पल पशुओं को इतना प्रेम करती है कि सबसे बड़े खुशी के मौके पर उसने इतना अच्छा संदेश दिया और इसकी जब बात चल रही थी तो मेरे माता-पिता भी खुश हुए. आप भी सोच सकते हैं कि जब एक लड़की पशुओं से इतना प्रेम करती है तो इंसानों यानी मुझे और सभी को कितना प्यार करेगी.
दुल्हन ने कहा एनीमल से प्यार करने से देश में क्राइम कम होगा
दुल्हन डिम्पल ने कहा कि शादी में एनिमल के प्यार की जागरूकता के लिए शादी में ऐसा करने की सोचा था तो इनलो ने काफी साथ दिया. पशुओं को सभी अगर प्यार करें तो देश में क्राइम कम हो जाएगा, क्योंकि आप सोच सकते है कि जो व्यक्ति बेजुबान पशु के लिए अपने मन में प्यार रखता है और उसे नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता हो वह बोलते हुए इंसान के साथ हमदर्दी क्यों नहीं रखेगा.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)