Rajasthan News: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी कांग्रेस, पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रदेश का दौरा
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस ने राजस्थान में भारत जोड़ो न्याय यात्रा और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है. सुखजिंदर सिंह रंधावा अन्य नेताओं के साथ प्रदेश का दौरा करेंगे.
![Rajasthan News: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी कांग्रेस, पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रदेश का दौरा Senior congress leaders started preparations in Rajasthan for Lok Sabha elections and Bharat Jodo Nyay Yatra Rajasthan News: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी कांग्रेस, पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रदेश का दौरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/27/9fcedf3ad5dd1292a909dd43e4102d3f1706368386412664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) और राज्य इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) अन्य नेताओं के साथ प्रदेश का दौरा करेंगे. एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. पार्टी प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी (Swarnim Chaturvedi) ने बताया कि इसकी शुरुआत गंगानगर से होगी. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नेताओं के साथ राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tika Ram Jully) भी साथ रहेंगे.
उन्होंने कहा कि ये नेता, दौरे के पहले चरण में विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में संवाद कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में चर्चा कर दिशा निर्देश देंगे. प्रवक्ता के मुताबिक, ये तीनों नेता 31 जनवरी को गंगानगर पहुंचेगे. उन्होंने बताया कि ये नेता एक फरवरी को गंगानगर लोकसभा क्षेत्र, दो फरवरी को बीकानेर, तीन फरवरी को बाड़मेर, चार फरवरी को नागौर, पांच फरवरी को चूरू, छह फरवरी को सीकर और झुंझुनूं तथा सात फरवरी को जयपुर ग्रामीण में कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे.
लोकसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुई कांग्रेस
उन्होंने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष डोटासरा ने प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों का समूह गठित कर काम बांटा है, जिसके तहत समिति के दो सदस्यों का समूह पांच फरवरी तक सम्बद्ध लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे तथा अपनी रिपोर्ट प्रदेश चुनाव समिति को पेश करेंगे. दरअसल लाकसभा चुनाव 2024 से पहले ही कांग्रेस की तैयारी जोरों पर है. राजस्थान विधानसभा चुनाव मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस की नजर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की है. इसलिए पार्टी राजस्थान में जोर दे रही है.
राजस्थान में कब होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की एंट्री
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर में शुरू हुई थी और 20 मार्च को यह मुंबई में खत्म होगी. यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरते हुए 67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली है. फिलहाल बंगाल में है और राहुल की न्याय यात्रा कर बिहार पहुंचेगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा राजस्थान में फरवरी या मार्च की शुरुआत में एंट्री होगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख सुखविंदर सिंह रंधावा अन्य नेताओं के साथ प्रदेश का दौरा करेंगे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)