Bank Holidays List: राजस्थान में इस बार सरकारी स्कूलों और बैंकों में लंबी छुट्टी होने वाली है. इस महीने की शुरुआत ही रविवार की छुट्टी से हुई है. राजस्थान के सरकारी स्कूलों की छुट्टी शिविरा पंचांग के अनुसार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन भी रहेगी. उसके बाद 9 से 11 सितंबर तक राजकीय विद्यालयों में कार्यरत प्रयोगशाला सहायकों का प्रशिक्षण आवासीय जिला स्तर पर हो सकता है. हालांकि, ये छुट्टी प्रस्तावित हैं. 


वहीं 13 सितंबर को रामदेव जयंती और तेजा दशमी पर भी छुट्टी है. इसके बाद 16 सितंबर को बारावफात की भी छुट्टी रहने वाली है. 18 से 20 सितंबर को भी कक्षा 6 से 10 में विज्ञान एवं गणित विषय का अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण की वजह से छुट्टी प्रस्तावित है. वहीँ 25 से 27 सितंबर को भी कक्षा 6 से विज्ञान एवं गणित विषय का अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण होना है जिसकी वजह से छुट्टी प्रस्तावित की गई है.


बैंकों में कब-कब रहेगी छुट्टी?
वहीँ राजस्थान के लोगों को बैंकों की छुट्टियों की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. स्कूलों की तरह राजस्थान के बैंकों में भी कई छुट्टियां हैं. 1 सितंबर रविवार, 7 सितंबर गणेश चतुर्थी, 8 सितंबर रविवार, 14 सितंबर दूसरा शनिवार, 15 सितंबर रविवार, 16 सितंबर ईद-ए-मिलाद, 22 सितंबर रविवार, 28 सितंबर चौथा शनिवार और 29 सितंबर को रविवार है. ये छुट्टी सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंकों में है. हालांकि, कुछ निजी बैंक खुले हो सकते हैं. जो फाइनेंस का काम करते हैं.


उपचुनाव का भी असर
11 जिलों में उपचुनाव की वजह से भी छुट्टी है. 11 जिलों की 16 नगरीय निकायों में रिक्त पदों पर 5 सितंबर को उपचुनाव होना है जिसको लेकर राजस्थान निर्वाचन आयोग ने छुट्टी घोषित की है. जानकारी के अनुसार मतदान दिवस को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में परक्राम्य लिखित अधिनियम 1881 के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. 


यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव पर 'सड़क दांव', 407 KM रोड निर्माण पर 150 करोड़ होंगे खर्च