Rajasthan News: राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री व पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद जैसलमेर की एक निजी विद्यालय के वार्षिक महोत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. विद्यालय के इस कार्यक्रम में डांस व नाटक की प्रस्तुति का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान एक सपेरा दो कोबरों को लेकर कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद के पास पहुंच गया और सांपों को मंत्री के गले में डालने की कोशिश करने लगा. सपेरा मंत्री जी के गले में सांप डालने ही वाला था कि इतने में ही मंत्री जी के सुरक्षाकर्मी दौड़े-दौडे़ आए और सपेरे को ऐसा करने से रोका. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


सपेरे ने मांगी मंत्री जी से मांफी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी व राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद के गले में कोबरा डालने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो जैसलमेर के निजी विद्यालय के वार्षिक महोत्सव के दौरान का है. इस गैर जिम्मेदाराना हरकत की हर तरफ निंदा हो रही है. हालांकि बाद में सपेरे को अपनी गलती का एहसास होने पर सपेरे ने सार्वजनिक मंच पर मंत्री से माफी भी मांग ली जिसके बाद मंत्री साले मोहम्मद ने उसे माफ भी कर दिया है.






सेक्सटॉर्शन मामले को लेकर खूब चर्चा में रहे थे साले मोहम्मद
राजस्थान की पोकरण विधानसभा के विधायक व राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद पिछले दिनों अनजाने में सेक्सटॉर्शन गैंग के झांसे में आ गए थे. उस दौरान सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में मंत्री साले मोहम्मद एक महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे थे. इस वीडियो में दिखने वाली महिला जोधपुर जिले के शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.


महिला ने सेक्सटॉर्शन के मामले में 5 दिसंबर को शेरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था. इस वीडियो के जरिए मंत्री की छवि को धूमिल करने का प्रयास किये जाने आरोप भी लगाया गया था. इस वीडियो के जरिये ब्लैकमेलिंग के प्रयास के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. महिला ने रिपोर्ट में पुलिस को ब्लैकमेल करने वाले के खिलाफ नामजद रिपोर्ट पेश की थी.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: यूनिवर्सिटी में CM गहलोत के दौरे की लगी हैट्रिक, छात्रों के बीच मंत्रियों और विधायकों की उतरी 'फौज'