Rajasthan Crime: राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के सरदारपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक चोरी की ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. नेहरू पार्क निवासी व्यवसायी के घर में काम करने वाले घरेलू नौकर ने व्यवसायी के घर की आलमारी के लॉकर से 10 महीने में 60 लाख के सोने और डायमंड के आभूषण चुरा लिए.
व्यवसायी की पत्नी को रक्षाबंधन पर जेवर की जरूरत होने पर अलमारी का लॉकर खोला तो आभूषण गायब मिले. इस पर व्यवसाय ने सरदारपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया जिस पर घरेलू नौकर से पुलिस ने पूछताछ की. नौकर ने चोरी की वारदात कबूला. चोरी की गई ज्वेलरी को गिरवी रखकर उस पर लोन उठा लिया. जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया.
सरदारपुरा पुलिस थाने के उप निरीक्षक विश्राम मीणा ने बताया कि नेहरू पार्क के पास निवासी व्यवसायी प्रशांत पुत्र संपतराज जैन के मकान से 60 लाख रुपये के जेवर चोरी किए गए थे. उनका आरोप है कि उन्होंने 18 महीने पहले लाला लाजपत राय कॉलोनी निवासी करण जयपाल को घर में साफ सफाई के लिए नौकर रखा था. उसने घरेलू काम करने के दौरान उसने गत वर्ष अक्टूबर में सोने की दो चैन, जनवरी में 50 लाख रुपये की जेवर, 15 से 23 जुलाई के बीच सोने की दो चूड़ी तीन अंगूठियां चुराया ली थी.
मोतियों के सेट भी शामिल है. 19 अगस्त को राखी पर जेवर पहनने के लिए लॉकर देखा तो उसमें जेवर नहीं मिले. नौकर से पूछताछ की गई तो उसने चार बार में 60 लाख रुपये कीमत की ज्वेलरी चोरी करना कबूल किया. नौकर ने दोस्तों के साथ लग्जरी गाड़ियों में ऐसो मौज करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि व्यवसायी प्रशांत राज जैन द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई है. नौकर को पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने लाला लाजपत राय कॉलोनी निवासी करण जयपाल पुत्र जितेंद्र मेघवाल को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया गया. जिस पर कोर्ट से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- छतरपुर में थाने पर पथराव को लेकर भड़के जीतू पटवारी, पुलिस पर ही खड़े किए सवाल, जानें क्या कहा?