Udaipur Weather News: राजस्थान के उदयपुर संभाग में जनवरी की शुरुआत से ही कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. लगातार घना कोहरा इलाके में छाया रहा है और इसी सप्ताह में सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान भी दर्ज किया गया है. ठंड का असर सिर्फ उदयपुर शहर ही नहीं, पूरे संभाग के 6 जिलों में रहा. राजसमंद जिले में तो रात का पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. अब मौसम विभाग ने संभाग के सभी जिलों में आज यानी सोमवार के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने आज ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा 9 जनवरी को भी संभाग के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.
आज संभाग में जारी है ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश के कुछ संभागों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. यह संभावना 8 और 9 जनवरी की है. इसमें 8 जनवरी यानी आज उदयपुर संभाग की बात करें तो बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और राजसमंद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के मुताबिक ओलावृष्टि, मेघगर्जन या वज्रपात होने की संभावना है.
ओलावृष्टि से फसलों को हो सकता है नुकसान
उदयपुर संभाग में रबी की फसल के दौरान गेहूं के साथ ही सरसों का भी बड़ी मात्रा में उत्पादन किया जाता है. अभी फसल खड़ी है. ऐसे में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही निकाला और बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई तो फसल खराब होने की स्थिति बन सकती है. अगर ऐसा होता है तो किसानों को इससे बड़ा नुकसान हो सकता है.
यहां जानें कैसा रहा मौसम का मिजा
चित्तौड़गढ़ जिले में न्यूनतम 7.4 और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. यहां अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट आई. उदयपुर जिले में तापमान न्यूनतम 7.5 और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस रहा, यहां अधिकतम में 1.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. राजसमंद में न्यूनतम 4.5 डिग्री और अधिकतम 18.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, यहां न्यूनतम में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. सबसे ज्यादा ठंडा यही जिला रहा. प्रतापगढ़ जिले में न्यूनतम 5.5 और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. डूंगरपुर में न्यूनतम 11 और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. बांसवाड़ा में न्यूनतम 10 और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
राजस्थान फतह के बाद क्या करणपुर भी जीत पाएगी BJP या कांग्रेस कर देगी खेला? आज आएंगे नतीजे