Rajasthan Crime News: स्पा मसाज के नाम पर चल रहा था जिस्म का धंधा, 11 लड़कियों सहित 19 गिरफ्तार
Rajsamand Crime News: राजनगर और कांकरोली थाना पुलिस ने तीन स्पा सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार में लिप्त 11 लड़कियों सहित 19 लोगों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.
![Rajasthan Crime News: स्पा मसाज के नाम पर चल रहा था जिस्म का धंधा, 11 लड़कियों सहित 19 गिरफ्तार Sex business was going on in the name of massage in the spa, 19 arrested including 11 girls ANN Rajasthan Crime News: स्पा मसाज के नाम पर चल रहा था जिस्म का धंधा, 11 लड़कियों सहित 19 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/f767805af4eefee055ed3368492b8e1d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: दिल्ली-मुंबई महानगरों की तरह अब राजस्थान के छोटे शहरों में भी मसाज पार्लर और स्पा सेंटर खुल गए हैं. जिनमें मसाज की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है. ऐसे ही मामले का खुलासा राजसमंद में हुआ है. यहां राजनगर और कांकरोली थाना पुलिस ने तीन स्पा सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार में लिप्त 11 लड़कियों सहित 19 लोगों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया है मामला
राजसमंद शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में चल रहे तीन स्पा सेंटर पर अवैध गतिविधियां होने की पुलिस को जानकारी मिली. इस पर कांकरोली और राजनगर थाना पुलिस ने आवरी माता मंदिर के सामने संचालित इंटरनेशनल थाई स्पा सेंटर पर छापा मारा. यहां से ब्रांच मैनेजर राजकुमार जाट (21) निवासी मोरथल थाना तारानगर जिला चूरू, ध्रुव अग्रवाल (31) निवासी सेती थाना सदर चित्तौड़गढ़, मटोलिया थाना बैरगनिया जिला सीतामढ़ी (बिहार) हाल सरोजनी नगर प्लेंजी गांव पी-47 थाना सूरजी नगर नई दिल्ली निवासी एक 35 वर्षीय युवती, नई दिल्ली की ही एक 32 साल की युवती, पूरनपुर, रजागंज जिला पीलीभीत (यूपी) हाल गोविंदपुरी तुगलकाबाद निवासी 26 वर्षीय युवती को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया. इनके अलावा अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
विदेशी युवती भी देह व्यापार में लिप्त
देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार युवतियों में एक विदेशी लड़की भी शामिल है जो थाईलैंड की बताई जा रही है. पुलिस इस लड़की के पासपोर्ट व अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि यह भारत में कब से है? स्पा सेंटर में कब से काम कर रही है? पुलिस यह भी पूछताछ कर रही है कि क्या इस काम में अन्य विदेशी लड़कियां भी शामिल हैं?
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)