Rajasthan: पुलिसकर्मियों और उनके बीवी-बच्चों को शाहरुख खान की 'पठान' मूवी दिखा रही राजस्थान पुलिस, जानें वजह
Jaipur News: पुलिस अकादमी के ऑडिटोरियम में पठान फिल्म का प्रसारण किया जा रहा है. शनिवार और रविवार को दो दिन में मूवी के तीन शो दिखाए जा रहे हैं. बता दें कि अब तक यह फिल्म 464 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

Pathaan Movie In Rajasthan Police Academy: एक ओर जहां देशभर में शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan Movie) का विरोध हो रहा है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान पुलिस अकादमी (Rajasthan Police Academy) में पुलिसकर्मियाें (policemen) के साथ उनके बीवी-बच्चों और परिवार के लोगों को यह मूवी दिखाई जा रही है. पुलिस अकादमी के ऑडिटोरियम में इस फिल्म का प्रसारण किया जा रहा है.
सहायक निदेशक प्रशासन ने इसके लिए बाकायदा शेड्यूल टाइम तय किया है. शनिवार और रविवार को दो दिन में इस मूवी के तीन शो दिखाए जा रहे हैं. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को छुट्टी के दिन कोई न कोई फिल्म दिखाई जाती है. इसी कड़ी में इस बार पठान मूवी दिखा रहे हैं.
विवादों में आने से सुपरहिट हुई मूवी
शाहरुख खान की पठान मूवी का देशभर में जमकर विरोध हुआ. विरोध के कारण सुर्खियों में आने से यह फिल्म सुपरहिट हो गई. लगातार तीसरे वीकेंड में भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती नजर आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने सभी भाषाओं में अब तक 464 करोड़ की कमाई कर ली है. जल्द ही ये नंबर्स भी 500 करोड़ प्लस होने वाले हैं.
जिस रफ्तार से पठान का कलेक्शन बढ़ता जा रहा है उसे देख लग रहा है कि जल्द ही शाहरुख खान की पठान हजार करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी. दंगल और वॉर जैसी सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के बाद शाहरुख खान की पठान फिल्म बाहुबली का भी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
चार साल बाद पर्दे पर दिखे किंग खान
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की तिकड़ी इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में ऑडियंस को खूब पसंद आई है. रोमांटिक किंग को पर्दे पर एक्शन करता देख उनके चाहने वाले 'झूमे जो पठान' गाने पर खूब थिरके. चार साल बाद शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देख ऑडियंस खुद को थिएटर जाने से रोक नहीं पाई. वहीं शाहरुख खान ने भी अपने चाहने वालों के ढेर सारे प्यार के लिए एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया था. पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ इंडिया ही नहीं विदेशों में भी बहुत अच्छा है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

