Jodhpur News: क्या आपके बाल झड रहे हैं, क्या असमय ही आपके सिर के बाल सफेद होने लगे हैं? क्या कमर और पैरों में हर समय दर्द से परेशान हैं? अगर हाँ, तो आप शनि तेल से इन समस्याओं से मुक्त हो सकते हैं. सभी नौ ग्रहों में एकमात्र शनि ही न्यायाधीश पद पर विराजमान हैं जो सभी को उनके पूर्व जन्म के कर्मों का फल प्रदान करते हैं. कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी तो सफलता और समृद्धि. शनि की स्थति खराब तो असफलता और रोग. कुंडली के बारह भावों में छठे भाव को रोग का माना गया है और इस भाव पर शनि की दृष्टि, गोचर या दशा, अंतरदशा के समय रोग उत्पन्न होते हैं. शनि जनित रोगों में विशेष है बालों का झडना, सफेद हो जाना, कमर में और पैरों में निरंतर दर्द रहना.
पक्षाघात और गठिया जैसे रोग भी शनि के दुष्प्रभाव से ही उत्पन्न् होते हैं. अगर आप भी इनमें से किसी रोग से परेशान हैं तो शनि तेल लगाकर उसकी मालिश से आप स्वस्थ हो सकते हैं. शनि तेल आप स्वयं घर में ही तैयार कर सकते हैं. एक बार तेल तैयार कर लें और नियमित रूप से इसकी मालिश करने से निश्चित रूप से लाभ होने लगेगा. पंडित सुरेश श्रीमाली से जानिए कैसे घर में बनाएं शनि तेल
तो आईए जानते है तेल तैयार करने की विधि
आप कस्तुरी, जायफल, गुडहल के पत्ते और भृंगराज 5-5 ग्राम ले और इनको रात के समय भिगोकर रख दें. एक जटा वाला नारियल लें और उसकी जटा उतार कर आठ-दस जटा को जला कर चूरा बना लें. सवेरे, रात को भिगोकर रखे गए कस्तुरी, जायफल, गुडहल के पत्ते और भृंगराज को अच्छी तरह पीस लें. अब तीन पाव तिल का तेल लें.
इसमें एक सौ पचास ग्राम सरसों का तेल मिला लें. दोनों तेल मिलाकर उबालने रखें, ध्यान रखें इन्हें लोहे की कडाई में गर्म करना है, अब इसमें पिसे हुए जायफल आदि डाल दें. अब इसे अच्छी तरह उबलने दें. अब अच्छा गर्म हो जाए तो उतार कर रख दें. ठण्डा हो जाने पर इसे कपडे से छान लें और फिर इसमें थोडा चंदन और लौंग का तेल तथा जलाकर चूर्ण बनाई हुई नारियल की जटा मिला दें.
इसे कांच की बोतल में भर लें और बोतल पर काला कपडा लपेट कर घर के अंधेरे कोने में रखे. एक सप्ताह तक इसका उपयोग नहीं करें. सप्ताह भर बाद से प्रतिदिन इसका इस्तेमाल कमर या हाथ या जहां दर्द रहता है वहां मालिश करें. सिर पर भी लगाएं. सिर के रोग नष्ट होने के साथ साथ इससे आपकी स्मरण शक्ति भी तेज होगी. स्त्रियां चाहें तो अपनी त्वचा में निखार लाने के लिए भी इस तेल का उपयोग कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें:
Udaipur News: दिल्ली से उदयपुर घुमने आए तीन पर्यटकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने ली जान