(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'मैं तो मजाक में गालियां दे देता हूं...' सदन में माफी मांगते हुए क्या कह गए शांति धारीवाल?
Shanti Dhariwal News: स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि शांति धारीवाल के बयान से केवल उनका नहीं बल्कि पूरे सदन का अपमान हुआ है. सदन की प्रतिष्ठा का जो हनन हुआ है, वह माफी मांगने से ठीक नहीं होगा.
Shanti Dhariwal in Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में शांति धारीवाल ने कुछ दिन पहले अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बड़ा एक्शन लेते हुए कांग्रेस नेता शांति धारीवाल के सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी. वहीं, नेता ने माफी मांगते हुए सदन में फिर से बड़ा बयान दिया.
शांति धारीवाल ने सदन में कहा, 'उस दिन संदीप शर्मा ने मुझे बोलने से रोका था. मुझे ऐसा लगा कि वह उस आसन पर नहीं बल्कि मेरे सामने बैठे हुए हैं. इसलिए मेरे मुंह से ऐसी बात निकल गई. बात गलत थी, मैं मानता हूं लेकिन वह बात केवल मजाक में कही गई थी. इसके लिए कई बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं.'
'माफी मांगने से वापस नहीं आती प्रतिष्ठा'
इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संदीप शर्मा के लिए माफी न मांगे, बल्कि उस असंसदीय शब्द पर माफी मांगे जो आपने सदन में इस्तेमाल किया था. जब चैनल पर आपका बयान चलेगा, तो आपके साथ पूरे सदन का मान भी दांव पर लगा. राजस्थान विधानसभा की प्रतिष्ठा का जो हनन हुआ है, वो माफी मांगने या दुख प्रकट करने से खत्म नहीं होगा.
शांति धारीवाल ने आगे कहा कि उनके द्वारा कही गई बात को अगर गलत माना गया है कि तो वह माफी मांगते हैं, जिस पर नाराजगी जताते हुए स्पीकर बोले कि इसे गलत माना नहीं गया है, बल्कि ये गलत है. पहले इसे स्वीकार करें. सदन से माफी मांगें.
'संदीप शर्मा से चलता रहता है मजाक'- धारीवाल
'कोटा दक्षिण से आने वाले संदीप शर्मा मेरे बेटे के दोस्त हैं. मैंने उन्हें उसी तरह से रखा है. उन्होंने कभी मेरी बात का बुरा नहीं माना, न मैं उनकी बात का बुरा मानता हूं. हम जब भी मिलते हैं तो हल्की-फुल्की बातें होती हैं. उस दिन संदीप शर्मा ने मुझे बोलने से रोका, जिस पर मैंने कुछ ऐसे शब्द का प्रयोग कर दिया. मैं ये मान कर चलता हूं कि संदीप शर्मा ने इस बात का बुरा नहीं माना होगा.'
यह भी पढ़ें: राजस्थान के हर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे 5 नए आंगनवाड़ी केंद्र, डिप्टी सीएम दीया कुमारी का ऐलान