Shanti Dhariwal Abusive Language: राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार शांति धारीवाल अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. वो एक बार फिर से सुर्खियों में हैं और इसकी वजह है कि उन्होंने इस बार विधानसभा में ही अपना आपा खो बैठे. दरअसल सदन में जब सभापति ने समय का हवाला देते हुए उन्हें अपना वक्तव्य खत्म करने को कहा तो इसी दौरान बोलने के क्रम में उनकी जुबान फिसल गई.
कांग्रेस नेता ने आसन पर बैठे सभापति के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया. आसन पर उस वक्त सभापति संदीप शर्मा बैठे थे. शांति धारीवाल कोटा दक्षिण से कांग्रेस के विधायक हैं.
कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल का सदन में अपशब्द कहे जाने के बाद उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सभापति ने समय का हवाला देते हुए उन्हें अपना वक्तव्य जल्द खत्म करने को कहा. उन्होंने कहा कि कई और लोगों को बोलना है. इस पर धारीवाल ने रिएक्ट करते हुए कहा कि कितने भी बोलने वाले हो सदन को देर तक चला लेना. उन्होंने आगे अपशब्द का इस्तेमाल किया और कहा कि अरे @#$%^ तुम कोटा के हो...कोटा में रहना है या नहीं तुम्हे?
इतना ही नहीं, नगर पालिका और प्राधिकरणों के अधिकारियों का जिक्र करते हुए भी शांति धारीवाल ने गाली दे डाला. बीजेपी ने कांग्रेस विधायक के विवादित बयान की कड़ी आलोचना की है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्युष कांत ने कहा, "कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने विधानसभा में बोले अपशब्द. ये कांग्रेस राजस्थान के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल है. विधानसभा में धमकी दे रहे हैं कि आपको कोटा में रहना है या नहीं देख लेंगे. स्पीकर पद के लिए कांग्रेस का यह सम्मान जो की एक संवैधानिक पद है. दिल्ली में इनके नेता संविधान की रक्षा का ढोंग करते है. कांग्रेस पार्टी क्या इन पर कोई कारवाई करेगी या जयराम रमेश सिर्फ़ बयान से किनारा करेंगे?