Shanti Dhariwal attack On BJP Government: डबल इंजन का दम भरने वाली राजस्थान सरकार का पहला बजट पूरी तरह से फेल नजर आया. बजट में युवाओं किसान व्यापारी मध्यम वर्ग हर वर्ग को निराशा हाथ लगी है. पूर्व मंत्री कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के 6 महीने के कार्यकाल का जनता ने लोकसभा चुनाव में करारा जवाब दे दिया. 


इसके बावजूद भी राजस्थान की सरकार ने बिना विजन के ही बजट को पेश करके एक बार फिर प्रदेश की जनता को निराश करने का काम किया है. बजट में राजस्थान के विकास को लेकर कोई विजन नजर नहीं आया. कांग्रेस सरकार की योजनाओं को तोड़ मरोड़ कर बजट में पेश करने और बुनियादी कामों के लिए भी बजट में लंबा चौड़ा बखान करने का काम किया गया. जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने शिक्षा चिकित्सा इंफ्रास्ट्रक्चर को एक विजन के साथ स्थापित कर राजस्थान को अग्रणी प्रदेश बनाने का काम किया था.


बजट में सिर्फ पर्यटन विकास की हवा हवाई घोषणाएं की
पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में पर्यटन विकास को लेकर किए गए दावों पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि बजट में पर्यटन विकास के बड़े-बड़े दावे किए गए. लेकिन कोटा में विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट की राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी के चलते अनदेखी लगातार की जा रही है. हम उम्मीद कर रहे थे कि पर्यटन विकास के बारे में जब सरकार बजट पेश करेगी तो चंबल रिवर फ्रंट के दूसरे फेज ग्रीन फील्ड रिवर फ्रंट के बारे में भी कुछ घोषणा की जाएगी लेकिन बजट में सिर्फ पर्यटन विकास की हवा हवाई घोषणाएं की गई जो धरातल पर खोखली साबित होने वाली है.


कोटा से दो मंत्री लेकिन बजट में कुछ नहीं मिला
पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने बजट में कोटा को लेकर भी बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोटा से दो-दो मंत्री सरकार में है ना तो शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बड़ा कोटा को दिलवा पाए ना ही ऊर्जा एनर्जी के क्षेत्र में कोई प्रोजेक्ट की घोषणा की गई. कोटा की जनता को उम्मीद थी कि सरकार के दो मंत्री कोटा के लिए बड़े प्रोजेक्ट्स लेकर आएंगे जिनकी घोषणा बजट में होगी लेकिन कोटा वासियों को निराशा ही हाथ लगी.


कांग्रेस सरकार में हुए थे 6000 करोड़ के विकास कार्य अब बजट में 6 करोड़ भी नहीं मिले
कोटा को कोचिंग नगरी के साथ पर्यटन नगरी बनाने और विश्व स्तरीय सुविधाएं विकसित कर शहर वासियों और पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पिछली कांग्रेस सरकार में 6000 करोड़ के विकास कार्य करवाए गए थे. पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने विजन के साथ कोटा में विकास के कार्य करवाए. पर्यटन के क्षेत्र में विशेष स्तरीय प्रोजेक्ट स्थापित किया लेकिन सरकार बदलते ही पर्यटन स्थलों की अनदेखी तो हो ही रही है बजट में भी कोटा के हिस्से कुछ नहीं आया यह जनता के साथ विश्वासघात है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान बजट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा?