Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाले हैं. यह देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं और सवाल खड़े कर रहे हैं, लेकिन उदयपुर में मंत्री शांति धारीवाल ने अपने ही मंत्री, विधायकों पर सवाल खड़े कर दिए. यहीं नहीं गुटबाजी की भी बात सामने आई. कार्यक्रम में असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी मौजूद थे जिनकी भी तारीफ की.

 

दरअसल यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल गुरुवार को उदयपुर के दौरे पर आए. यहां अमृत 2.0 योजनांतर्गत प्रथम चरण के सीवरेज सिस्टम कार्य की शुरूआत की. इस कार्यक्रम में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया सहित अन्य नेता और पदाधिकारी उपस्थिति थे. जानिए कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री शांति धारीवाल ने क्या कहा. 

 


स्मार्ट सिटी के कामों में पिछड़ा जयपुर, गुटबाजी हावी : धारीवाल

 

मंत्री शांति धारीवाल ने अपने ही कांग्रेस पार्टी के मंत्री और विधायक पर स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम चार शहर जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा में काम चल रहा है. मॉनिटरिंग के कारण उदयपुर में स्मार्ट सिटी का कार्य तेज गति से चल रहा है. लेकिन दूसरी और जयपुर में स्मार्ट सिटी के कामों में पिछड़ रहा है.

 

जयपुर से मैं भी आता हूं, जयपुर से तीन राजस्थान सरकार में मंत्री और 6 विधायक हैं. लेकिन इसके बावजूद जयपुर स्मार्ट सिटी में पिछड़ रहा है. मंत्री और विधायकों में आपसी विवाद के कारण काम में देरी हो जाती है. क्योंकि एक कोई और काम बताता है तो दूसरा कोई और. धारीवाल ने कहा कि अगर फैसला करने वाला एक आदमी हो तो समय पर काम पूरा हो जाता है.

 

उदयपुर में स्मार्ट सिटी के तहत 152 किमी में सीवरेज लाइन डाली जाएगी

 

नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि अमृत 2.0 के फेज प्रथम के तहत 180.53 करोड़ रुपए की लागत से नए सीवरेज सिस्टम का कार्य होने जा रहा है. यह कार्य 11 मई 2025 तक पूर्ण होगा. इसके तहत शहर में 152 किमी सीवरेज लाइन कार्य किया जाएगा जिससे 18,620 हाउस सिवरेज कनेक्शन हो सकेंगे. इस योजना से 69,234 जनसंख्या लाभान्वित होगी एवं सीवरेज का कवरेज 12 प्रतिशत और बढ़ जाएगा.

 

इस कार्य के पूर्ण होने पर उदयपुर नगर निगम का सीवरेज कवरेज 60.59 प्रतिशत से बढ़कर 72.69 प्रतिशत हो जाएगा. योजना के तहत शहर के 14 वार्डों में सीवरेज लाइन डाली जाएगी. उन्होंने बताया कि कार्य पूर्ण होने के पश्चात शहर के सीवरेज सिस्टम में व्यापक बढ़ोत्तरी होकर लोगों को लाभ मिल सकेगा.