Rajasthan Assembly Election 2023: नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर सीएम पर किए गए व्यक्तिगत बयान के बाद बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि गजेंद्र सिंह आरोपी हैं इसीलिए उन्होंने हाईकोर्ट जाकर जमानत करवाई लेकिन वह बचेंगे नहीं फसेंगे. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को अब जनता नेस्तनाबूद करना चाहती है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं और सरकार की संवेदनशीलता ने कांग्रेस के प्रति लोगों के आकर्षण को बढ़ा दिया है.


'राजस्थान में फिर रिपीट हो रही कांग्रेस की सरकार'


धारीवाल ने कहा कि अब वह लोग भी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं जो कांग्रेस से दूरियां बनाते थे. वहीं उन्होंने राजस्थान को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने जा रही है और जनता इसको लेकर अपना मन बना चुकी है. मंत्री शांति धारीवाल ने कर्नाटक चुनाव को लेकर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया और कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए सिर्फ सांप्रदायिक माहौल बनाकर चुनाव में जाना चाहती है लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है. चुनाव में जनता इसका जवाब बखूबी देने जा रही है. मंत्री धारीवाल ने आज कोटा उत्तर निगम के वार्ड 42 में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पदयात्रा की.


धारीवाल घर-घर पहुंचकर कर रहे संवाद
पदयात्रा के दौरान पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल और मंत्री धारीवाल क्षेत्रवासियों से सीधे मुखातिब हुए और सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा की. साथ ही क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में जनता से फीडबैक लिया और समस्याओं को सुन मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए. पदयात्रा का जगह-जगह पर क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया.


पदयात्रा के दौरान मंत्री शांति धारीवाल और अमित धारीवाल ने काला तालाब क्षेत्र की प्रत्येक गली मोहल्ले में पहुंचकर क्षेत्रवासियों से संवाद कर समस्याएं भी सुनी. वहीं मंत्री धारीवाल बाइक पर सवार होकर क्षेत्र के लोगों से मिलने पहुंचे और राहत शिविरों के बारे में जानकारी देकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आह्वान किया. लोगों ने कोटा में करवाए गए विकास कार्यों को लेकर मंत्री धारीवाल का आभार जताया.


यह भी पढ़ें: Bharapur: भरतपुर में खुदकुशी करने वाले प्रदर्शनकारी के शव का देर रात पोस्टमार्टम, चार दिन बाद परिजन हुए राजी