Navratri 2023: शारदीय नवरात्र कल से शुरू, आज जाएगी कैलादेवी झील का वाड़ा पदयात्रा
Rajasthan News: नवरात्रि पूजा से सुख समृद्धि घर में रहती है. बाजार में माता के श्रृंगार, चुनरी, फूल माला, घट स्थापना के लिए मटकी और मां की प्रतिमा खरीदते भारी संख्या में श्रद्धालुओं को देखा गया.
![Navratri 2023: शारदीय नवरात्र कल से शुरू, आज जाएगी कैलादेवी झील का वाड़ा पदयात्रा Shardiya Navratri 2023 starts from tomorrow Wada Padyatra of Kailadevi Lake will start today Rajasthan News ANN Navratri 2023: शारदीय नवरात्र कल से शुरू, आज जाएगी कैलादेवी झील का वाड़ा पदयात्रा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/14/b34bdc7b36c74c1ef06f5c982bc8f0ba1697270069907758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हिन्दू धर्म में नवरात्रि का अलग ही महत्व माना जाता है. नौ दिन तक चलने वाली नवरात्रि पूजा से सुख समृद्धि एंव घर में शांति रहती है. बाजार में माता के श्रृंगार ,चुनरी ,फूल मालाओं व घट स्थापना के लिए मटकी और मिट्टी से बनी माँ की प्रतिमा खरीदते श्रद्धालुओं को देखा गया. नवरात्र पर्व माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों को समर्पित है नौ दिन तक माता की अलग - अलग स्वरूपों की भक्तगण श्रद्धा व भक्ति भाव से पूजा अर्चना करेंगे. नौ दिन तक श्रद्धालु व्रत रखकर माता की उपासना करते है. घर - घर में घट स्थापना कर नौ दिन तक विधि विधान से पूजा अर्चना कर माँ को मनाते है.
शहर के देवी माँ के मंदिरों में नवरात्रि को लेकर विशेष तैयारी की गई है शहर के प्रसिद्ध मनसा माता मंदिर ,राजराजेश्वरी माता मंदिर और काली माता मंदिर पर नवरात्रों को लेकर तैयारी की जा रही है. पंडित मनु मुदगल ने बताया है की इस बार माँ दुर्गा हाथी पर सवार होकर स्वर्गलोक से पृथ्वी लोक पर आएगी. शारदीय नवरात्रि में हर वर्ष की भांति आज भी पदयात्रा कैलादेवी झील का वाड़ा जाएगी. भरतपूर से हजारों की संख्या में महिला - पुरुष ,युवा , बच्चे यहां से पैदल चलकर माता रानी के दरबार में पहुँचते है और सुबह की मंगला आरती में शामिल होकर वापस आते है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)