Udaipur News: शिल्पग्राम मेला (Shilpgram Fair) में गुरुवार को एक शख्स लाइटर से आग लगी लकड़ी पर कुछ आकृति बना रहे थे. आग से पेंटिंग बनाते आर्टिस्ट को देख पर्यटक दंग रहे गए, मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने जानना चाहा कि कलाकार कौन हैं, पता चला कि जयपुर के अजित हैं. अजित आग से पेंटिंग बनाने के लिए मशहूर हैं. एबीपी न्यूज को उन्होंने बताया कि पहले कलर पेंटिंग करते थे. कलर से पेंटिंग करने पर हाथ में एलर्जी हो जाती थी. उसके बाद फायर आर्ट का आइडिया आया.


आर्टिस्ट का दावा- फायर आर्ट प्रदेश में एकमात्र 


अजित ने बताया कि फायर आर्ट पिछले दस वर्षों से कर रहे हैं और ये कला प्रदेश में एकमात्र है. एक पेंटिंग बनाने में 10-12 हजार रुपए और समय 15 दिन लग जाता है और बिक्री 25 हजार रुपए तक में होती है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्लाई पर फेविकोल से लकड़ी का बुरादा लेकर चिपकाते हैं. इस प्रक्रिया को करने में 2-3 दिन लग जाते हैं. सूखने के बाद कैनवास तैयार किया जाता है और उस पर तस्वीर आउट लाइन दी जाती है.




फिर मोटी औैर पतली जार को कंट्रोल करते हुए तस्वीर तैयार होती है. उन्होंने बताया कि इसके उपकरण भारत में नहीं मिलते हैं बल्कि अमेरिका से मंगवाए जाते हैं. अजित पहले कलर से पेंटिंग बनाते थे लेकिन हाथों पर कलर लगने से फफोले आ जाते थे. फिर स्कैच से पेंटिंग बनाना शुरू किया. एक बार ऐसा हुआ कि घर पर खाना बनाते समय ब्रेड सेक रहा था. ब्रेड में आग से अलग-अलग आकृतियां बननी शुरु हो गईं. तब से आइडिया आया कि क्यों न आग से पेंटिंग बनाई जाए और फिर पेंटिंग बनाने का सिलसिला चल पड़ा.


ABP News C Voter Survey: BJP-SP-Congress या BSP, किसके हाथ लगेगी यूपी की सत्ता की चाबी? सर्वे में लोगों ने दिए ये जवाब


Manipur Election 2022: 'महिला सशक्तिकरण का दूसरा नाम मणिपुर', इंफाल में बोले जेपी नड्डा- आज 12 केंद्रीय मंत्री महिलाएं