Shiv Katha In Beawar: राजस्थान (Rajasthan) की धार्मिक नगरी ब्यावर (Beawar) में गुरुवार से भव्य शिवकथा (Shiv Katha) का आयोजन किया जा रहा है. जगद्गुरु शंकराचार्य निरंजनदेव तीर्थ की पावन जन्मस्थली पर कथा नौ फरवरी से 15 फरवरी तक होगी. सात दिवसीय कथा में गुजरात (Gujarat) से आए कथावाचक गिरी बापू भगवान शिव की लीलाएं सुनाएंगे. हरिद्वार के संत महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि के सानिध्य में होने वाली कथा में जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि समेत देशभर से 300 संत-महात्माओं समेत कई राज्यों के जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे.
कलश शोभायात्रा से होगा आगाज
भगवान शिव और शक्ति के मिलन पर्व महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) से ठीक पहले ब्यावर में श्री शिव-पार्वती विवाह समिति इस भव्य शिवकथा का आयोजन कर रही है. समिति के अध्यक्ष शंकरलाल प्रजापति ने बताया कि कथा का शुभारंभ मंगल कलश और शोभायात्रा से होगा.शोभायात्रा का शुभारंभ मेवाड़ी गेट बाहर स्थित बाबा रामदेव मंदिर से होगा.यात्रा में मंगल कलश सिर पर धारण किए महिलाएं और पवित्र पोथी लेकर पुरुष, देशभर से आए संत-महात्मा समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे.गाजे-बाजे के बीच यह शोभायात्रा मुख्य मार्गों से गुजरते हुए कथास्थल आशापुरा माता मंदिर पहुंचेगी.मार्ग में विभिन्न समाज और संस्थाओं के सदस्य पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे.
संतों का सानिध्य मिलेगा
समिति के मंत्री राजेश शर्मा ने बताया कि हरिद्वार के निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी कैलाशानंद महाराज,स्वामी हरिचेतनानंद महाराज और भीलवाड़ा हरिसेवा धाम से आए हंसराज महाराज के सानिध्य में सिक्किम हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सुरेंद्रनाथ भार्गव और एसडीएम मृदुल सिंह दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे. 10 फरवरी से 16 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक पुष्कर उदासीन आश्रम के महंत हनुमानराम महाराज के सानिध्य में सप्त दिवसीय पंचकुण्डीय यज्ञ किया जाएगा.
कथा संयोजक मनीष रांका ने बताया कि कथास्थल आशापुरा माता मंदिर परिसर में भव्य पांडाल तैयार करवाया गया है.इसमें 10 हजार श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था है.करीब दो हजार कुर्सी और सोफे लगवाए हैं.कथा सुनने के लिए आने वाले श्रोता मंच पर विशाल शिवलिंग के साथ बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे.कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.आयोजन की सफलता के लिए बुधवार को गणपति पूजन कर ध्वजारोहण किया.
कब आएंगे स्वामी अवधेशानंद
कथा संयोजक राजेश प्रजापति ने बताया कि शिवकथा का विश्राम 15 फरवरी को होगा.इस दिन कार्ष्णि पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी गुरुशरणानंद महाराज,जूना पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी अवधेशानंद महाराज,महानिर्वाणी पीठाधीश्वर आचार्य विशोकानंद महाराज के पावन सानिध्य में कथा होगी.राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय मुख्य अतिथि होंगे.ब्यावर के विधायक शंकर सिंह रावत,मसूदा विधायक राकेश पारीक,ब्यावर नगर परिषद सभापति नरेश कनौजिया और समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा शिरकत करेंगे.
भव्य कथा के आयोजन में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट,पाकिस्तान के पूर्व न्यायाधीश खलीलुर्रहमान,विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर शर्मा, पश्चिम बंगाल के मीमांसा शास्त्री रविंद्रनाथ चक्रवर्ती,गुरुकुल गांधी यूनिवर्सिटी हरिद्वार के लक्ष्मण शर्मा,कर्नल राजीव सिंह समेत देशभर से संत-महात्मा शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें
Dholpur Bank Robbery: धौलपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटा बैंक, देखें वारदात का CCTV फुटेज