लोकसभा चुनाव के बीच रविंद्र भाटी ने की बीजेपी नेता देवी सिंह भाटी से मुलाकात गर्म, अटकलों का बाजार गर्म
Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासत में रविंद्र सिंह भाटी इस समय चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. वह वर्तमान में शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं और बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं.
Rajasthan News Today: लोकसभा चुनाव के बीच राजस्थान में दो नेताओं की मुलाकात ने प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया. दरअसल, शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी शनिवार को जैसलमेर पहुंचे. जैसलमेर के मुलाना गांव में रविंद्र सिंह भाटी ने दिग्गज बीजेपी नेता देवी सिंह भाटी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
सियासी गलियारों में इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सियासी हलकों में इस मुलाकात की कई कहानी सुनाई जा रही है, लेकिन उसकी सच्चाई कुछ और है. रविंद्र सिंहग भाटी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, यह मुलाकात महज शिष्टाचार है. इसमें कोई भी सियासत नहीं है.
मुलाकात के अपने-अपने मायने
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) May 12, 2024
कल जैसलमेर के मुलाना गांव में पूर्व दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी और रविंद्र सिंह भाटी की मुलाकात महज शिष्टाचार बताई जा रही है. मगर, सियासी माहौल टाइट है. @RavindraBhati__ pic.twitter.com/lTO1RMO0WE
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि देवी सिंह भाटी वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए उन्होंने ने देवी सिंह भाटी से मुलाकात की है. दरअसल, देवी सिंह भाटी जैसलमेर के मुलाना गांव में आखा तीज के मौके पर अपने रिश्तेदार हाथीसिंह मुलाना के यहां पर आये थे.
इसी दौरान रविंद्र सिंह भाटी जैसलमेर से जोधपुर जा रहे थे. चूंकि मुलाना गांव जैसलमेर और जोधपुर के बीच में पड़ता है. इसलिए उन्होंने देवी सिंह भाटी से शिष्टाचारवश मुलाकात करने पहुंच गए.
रविंद्र सिंह भाटी की दिग्गजों से मुलाकात
हालिया दिनों रविंद्र सिंह भाटी वरिष्ठ नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. इससे पहले शिव के पूर्व विधायक अमीन खान और मानवेन्द्र सिंह जसोल से मुलाकात कर चुके हैं. इसी क्रम में उन्होंने कल महाराजा गज सिंह से भी मुलाक़ात की है.
देवी सिंह भाटी की दिग्गज नेताओं से लगातार मुलाकात से कई सियासी अटकलबाजियों को हवा मिली है. बीकानेर के दिग्गज बीजेपी नेता देवी सिंह भाटी ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन उनके पोते अंशुमान सिंह भाटी कोलायत से विधायक हैं.
रविंद्र को लेकर चर्चाएं तेज
राजस्थान में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हैं. सूत्रों की माने तो बीजेपी के लोग भी रविंद्र सिंह भाटी के संपर्क में है.
बीते कुछ दिनों में रविंद्र सिंह भाटी लगातार वरिष्ठ क्षेत्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि रविंद्र सिंह भाटी को अगर किसी अन्य पार्टी में जाना पड़े तो उसके लिए बात और समझौत मजबूत रहे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: क्या बाड़मेर सीट पर अशोक गहलोत ने की रवींद्र सिंह भाटी की मदद? पूर्व CM ने खुद दिया जवाब