Sawan Shiv Puja: सावन में सभी शिव की आराधना और जलाअभिषेक करते हैं लेकिन राशि के अनुसार शिव आराधना और अभिषेक किए जाएं तो विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस वर्ष सावन माह 14 जुलाई से 12 अगस्त तक रहेगा. किस राशि के जातक को किस द्रव्य से अभिषेक करना चाहिए यह नीचे पढ़िये.


मेष राशि- मेष राशि के जातकों को शहद या गुड मिले जल से शिव का अभिषेक करके और कनेर के पुष्प अर्पित करने से कार्य सिद्ध होंगे और परिवार में वृद्धि होगी. साथ ही गुलाल से शिवजी की पूजा करके ऊँ ममलेश्वाराय नमः मंत्र का एक माला जाप करें.


वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातक कच्चे दूध में मिश्री मिलाकर शिवजी का अभिषेक करें. चंदन और सफेद फूल से पूजा करके ऊँ नागेश्वराय नमः मंत्र का एक माला जाप करें.


मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातक भांग मिश्रित दूध या गन्ने के रस से भगवान शिव को अभिषेक करें तो मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और नौकरी, व्यवसाय में प्रगति होगी. इस राशि के लोग ऊँ भुतेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें.


कर्क राशि- कर्क राशि के जातक घी, शक्कर मिश्रित दूध से अभिषेक करने पर शिव प्रसन्न होकर मनचाही संतान का आशीर्वाद देते हैं और धन-धान्य में वृद्धि होती है. शिवजी के द्वादश नाम का स्मरण करें. पूजा में सफेद आंकड़े के पुष्प और शंखपुष्पी चढ़ाएं.


सिंह राशि- सिंह राशि के जातक गुलाब जल मिश्रित दूध से शिवजी का अभिषेक करने पर सामाजिक कार्यो में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी और धन में वृद्धि होगी. इस राशि के लोग ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें और पूजा में गेहूं और मदार के पुष्प चढ़ाएं.


कन्या राशि- कन्या राशि के जातक धतूरा, गांजा, शमी और दही से शिवलिंग का अभिषेक करने पर शत्रुओं का नाश होगा और रूके हुए कार्यो में प्रगति होगी. इस राशि के लोग शिव चालीसा का पाठ करें. पूजा में भांग और पान चढ़ाएं.


तुला राशि- तुला राशि के जातक पंचामृत से शिव का अभिषेक करेंगे तो आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी और संतान सुशिक्षित और आज्ञाकारी होगी. इस राशि के लोग शिवाष्टक का पाठ करें और पूजा में सफेद पुष्प अर्पित करें.


वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातक दूध में बिल्बपत्र मिलाकर अभिषेक करने से दुःख और कष्ट दूर होकर घर में सुखद वातावरण बनेगा. इस राशि के लोग ऊँ अन्गारेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें और पूजा में लाल पुष्प अर्पित करें.
 


धनु राशि- धनु राशि के जातक दूध में कनेर के पुष्प और शहद मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करने से रिश्तों में मजबूती आएगी और व्यवसाय में प्रगति होगी. इस राशि के लोग ऊँ समेश्वरायनमः मंत्र का एक माला जाप करें और पूजा में पीले गेंदे के पुष्प अर्पित करें.


मकर राशि- मकर राशि के जातक गन्ने के रस से शिव अभिषेक करने पर परिवार में सुख और समृद्धि होगी. साथ ही रोगों का नाश होकर आरोग्य की प्राप्ति होगी. इस राशि के लोग शिव सहस्त्रनाम का उच्चारण करें और पूजा में कमल का पुष्प चढ़ाएं.


कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातक खीर से शिवलिंग का अभिषेक करने से घर के क्लेश मिटेंगे और संतान सही मार्ग पर आएगी. इस राशि के लोग एक माला ऊँ शिवाय नमः मंत्र का जाप करें और पूजा में शमी के पुष्प अर्पित करें.


मीन राशि- मीन राशि के जातक दूध में भांग और गन्ने का रस मिलाकर शिव का अभिषेक करने से सभी प्रकार की बाधाएं समाप्त होगी और आय के स्त्रोत खुलेंगे. एक माला ऊँ भामेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें और पूजा में पीली सरसों भोलेनाथ को अर्पित करें. 


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के मरीजों में इजाफा, एक दिन में मिले 252 नए मरीज


Rajsamand News: राजस्थान में भारी बारिश से लबालब हुए बांध, राजसमंद के बाघेरी का नाका छलकने से ग्रामीणों में खुशी