Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को शिवराज सिंह चौहान ने बताया दुखद, कहा- अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई उचित
Sukhdev Singh Gogamedi: जयपुर में आज करनी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को शिवराज सिंह चौहान ने दुखद बताते हुए कहा कि अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई उचित है.
![Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को शिवराज सिंह चौहान ने बताया दुखद, कहा- अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई उचित Shivraj Singh Chauhan on Sukhdev Singh Gogamedi National President of Shri Rashtriya Rajput Karni Sena murder said sad Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को शिवराज सिंह चौहान ने बताया दुखद, कहा- अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई उचित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/05/d33154981a2f7503135d66f33d3899451701776321302340_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sukhdev Singh Gogamedi News: जयपुर में अज्ञात मंगलवार को हमलावरों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर गोलियां चला दीं. पुलिस के अनुसार गोगामेडी की बाद में अस्पताल में मौत हो गई. करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या को मध्य प्रदेश के कार्यवाहक सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुखद बताया है, उन्होंने कहा कि अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई उचित है.
सीएम शिवराज ने लिखा- ''राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी का जीवन समाज के कमजोर वर्ग की सेवा के लिए समर्पित रहा है। ऐसे व्यक्तित्व का असमय जाना अत्यंत दुखद है। अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई हो, ऐसे अराजक तत्व किसी भी कीमत पर बचने नहीं चाहिए। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ''
जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि मंगलवार दोपहर को श्यामनगर इलाके में हुई इस गोलीबारी में एक हमलावर की भी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि गोगामेडी के घर के बाहर से एक व्यक्ति की स्कूटी छीनकर फरार हुए दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा,‘‘तीन लोग गोगामेडी के आवास पर गए और उन्होंने उनके सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वे गोगामेडी से मिलना चाहते हैं. सुरक्षाकर्मी उन्हें अंदर ले गए जहां उन्होंने गोगामेडी से दस मिनट तक बातचीत की. इसके बाद, उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं.’’
जोसेफ ने कहा कि गोगामेडी के सुरक्षाकर्मियों को भी गोली लगी, जबकि तीन आरोपियों में से एक नवीन सिंह शेखावत की भी गोलीबारी में मौत हो गई. उनके मुताबिक घटना के बाद दो हमलावर घर से बाहर निकले और एक व्यक्ति से स्कूटी छीनकर फरार हो गए. पुलिस आयुक्त ने कहा कि नवीन शेखावत ही उस गाड़ी को चला रहा था जिससे तीनों श्यामनगर में गोगामेडी के आवास पहुंचे थे . उनका कहना है कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार नवीन शेखावत एक दुकान चलाता था. जोसफ ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.उन्होंने बताया,‘‘पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई. हम घटना में संलिप्त दो आरोपियों की पहचान करने और उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हत्या की साजिश रचने वाले भी पकड़े जायेंगे.’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)