Kota Crime News: बिहार की एक नाबालिग लड़की को कोटा में तीन लाख में बेचने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद नाबालिग लड़की को कल्याण समिति के सदस्य आबिद हुसैन अब्बासी के सामने पेश किया गया. जिसके बाद उसकी काउंसलिंग की गई तो बालिका ने बताया की 19 मई को उसकी नानी और मौसी उसे कोटा लेकर आए और दलाल के पास ले गए.


दलाल ने नानी और मौसी को तीन लाख रुपये दिए और 20 मई को उसकी शादी मंदिर में 35 वर्षीय व्यक्ति से करवा दी. शादी के बाद उसे घर पर ही रखा गया और कुछ दिन बाद उसके साथ मारपीट की जाने लगी. मारपीट से परेशान होकर लड़की मौका देखकर वहां से भाग निकली और बेसुध अवस्था में पुलिस को मिली. फिलहाल बालिका की काउंसलिंग की जा रही है काउंसलिंग के बाद उसके लिखिल बयान लिए जाएंगे और मामला पुलिस में दर्ज कराया जाएगा.


नानी और मौसी ने नाबालिग को बेचा
इस मामले में कोटा की दलाल महिला ने टिकट के पैसे देकर उसे कोटा बुलाया. वहां बालिका के साथ उसकी नानी और मौसी आई थी. नानी और मौसी ने नाबालिग का मंदिर में विवाह करवाया था. इसके बाद से लड़की करीब 20 दिन से सास, ससुर और पति के साथ रह रही थी. बालिका ने बताया की उसकी चार पांच बार पिटाई भी की गई पति का पूर्व पत्नी से कोर्ट में मुकदमा चल रहा है बालिका 8 वीं कक्षा में पढ़ाई करती है. वहीं उसकी नानी और मौसी पैसे लेकर वहां से फरार हो गए.


शादी करवाने वाले दलालों की तलाश की जाएगी
इस घटना की जानकारी में पता चला की लड़की कोटा के बारे में कुछ नही जानती है. घर से निकल कर उद्योग नगर थाना क्षेत्र में निराश्रित पाई गई. बालिका को संरक्षण की आवश्यकता होने से बालिका गृह में आश्रय दिया गया. बाल कल्याण समिति सदस्य विमल जैन ने बताया की मामला गंभीर है कोई गिरोह कोटा में बालिकाओं का विवाह करवाने का काम कर रहा है. समिति की नियमित बैठक में विचार विमर्श कर दलालों की तलाश की जाएगी और बालिका के साथ घटित घटना क्रम की लिखित शिकायत लेकर आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Rajsthan News: राजस्थान के मंत्री के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता पर फेंकी गई स्याही, विपक्ष हुआ हमलावर


RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट आज, SMS के जरिए भी ऐसे कर सकेंगे चेक