Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. सीएम गहलोत विपक्षी दलों के साथ-साथ अपनों के भी निशाने पर हैं. उनके बयान को आचार्य प्रमोद ने भी गलत बताया है. इसी बीच बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सीएम गहलोत पर एक बार फिर हमला बोला है.


'कर रहे बचाव'
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ट्वीट कर कहा, "ये चल क्या रहा है राजस्थान में? सीएम बेटियों के जिहादी हत्यारों का बचाव कर रहे हैं और उन्मादियों का अत्याचार, बहुसंख्यकों की आस्था पर प्रहार और धर्मांतरण गतिविधियां चल रही हैं. देश के तीन टुकड़े कराकर भी कांग्रेस को चैन नहीं है कि अब भारत को पाकिस्तान बनाने की मंशा पाली हुई है."


 




'मां-बाप का दिल दुखाने वाला बयान'
इससे पहले आचार्य प्रमोद ने अशोक गहलोत पर जुबानी हमला करते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, श्रद्धा 'हत्याकांड' को एक सामान्य घटना बताने वाला अशोक गहलोत जी का बयान बेहद अफसोस जनक और अमानवीय होने के साथ साथ अपराधियों के हौसले बढ़ाने वाला और हर एक मां-बाप के दिल को दुखाने वाला है." 


'कांग्रेस की मानसिकता माफी लायक नहीं'
सोमवार को भी जयपुर ग्रामीण से बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने ट्वीट कर कहा, "कांग्रेस के नेता का यह बयान कोख जिहाद (लव जिहाद) को बढ़ावा देने वाला नहीं है क्या? मजहब छिपाकर बेटियों को फंसाने और उनका जीवन बर्बाद करने, जबरन धर्मांतरण और हत्याएं हो रही हैं और ये ऐसे जेहादियों के बचाव में लग गए! भारत को बर्बाद करने वाली यह कांग्रेसी मानसिकता माफी लायक नहीं."


ये भी पढ़ें


Shraddha Murder Case: CM गहलोत के बयान के विरोध में आए प्रमोद कृष्णम, कहा- हर मां-बाप का दिल दुखाने वाला