Karni Sena: घर में कूदकर अज्ञात चारों बदमाशों ने की फायरिंग. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घर में कूदकर अज्ञात चारों बदमाशों ने फायरिंग की. सुखदेव सिंह गोगामेडी और गनमैन नरेन्द्र को बदमाशों ने गोली मार दी. जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने इसकी पुष्टि की है. इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं. श्याम नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस सीसीटीवी की पड़ताल में जुटी है. ये घटना श्याम नगर में दाना पानी रेस्टोरेंट के पीछे की है. लॉरेस बिश्नोई गैंग के संपत नेहरा ने धमकी दी थी. इस मामले में जयपुर पुलिस को ज्ञापन दिया गया था. 


कांग्रेस नेता इंद्रज गुर्जर ने कहा, "आज राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर हत्या कर दी गईं है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. और पुलिस प्रशासन से आग्रह करता हूं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करे."


कांग्रेस नेता रामलाल जाट ने कहा, "श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या बेहद स्तब्ध करने वाली ख़बर है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें."


बीजेपी के जंलराज की शुरुआत- कांग्रेस सदस्य


कांग्रेस के सोशल मीडिया के कनवेनर नितिन अग्रवाल ने कहा, "राजस्थान में शांति व कानून व्यवस्था ख़त्म और भाजपा के जंगल राज की शुरुआत. राजपूत करणी सेना के नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बदमाशों ने जयपुर में घर में घुस के गोली मार कर हत्या कर दी."


पुलिस के अनुसार गोगामेडी की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर श्यामनगर इलाके में चार-पांच हथियारबंद गोगामेड़ी के घर में घुसे और उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं. राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहा,‘‘ रिपोर्ट के अनुसार चार- पांच हमलावर गोगामेड़ी के घर में घुसे और गोलियां चला दीं. गोलियां लगने से गोगामेड़ी,उनके एक गार्ड एवं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गये.’’जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने इस बात की पुष्टि की कि इलाज के दौरान गोगामेड़ी की मौत हो गई. जोसेफ ने  बताया, "सशस्त्र हमलावरों ने गोगामेड़ी पर गोलीबारी की. एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई. दो अन्य लोग घायल हो हुए हैं."


Rajasthan Election Result: राजस्थान में BJP ने क्यों नहीं दिया मुस्लिमों को टिकट, बालमुकुंदाचार्य ने सख्त लहजे में दिया इसका जवाब