Udaipur News: उदयपुर में रेल सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है. अक्टूबर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन रेल परियोजना की शुरुआत की थी. इससे उदयपुर का मुंबई तक रेल से जुड़ाव हुआ था. अब उदयपुर (Udaipur) को रेल बस सेवा (Rail Bus Service) की भी सौगात मिलने जा रही है. रेल बस जो मथुरा में चला करती थी वह अब उदयपुर आ गई है.


इस बात कि पुष्टि रेलवे की तरफ से की गई है. यह रेल बस सेवा नाथद्वारा से होकर गुजरने वाले मावली-मारवाड़ रेलवे ट्रैक पर चलेगी. यह सुविधा नाथद्वारा में श्रीनाथ प्रभु के दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होगी. हालांकि अभी तक यह निर्णय नहीं लिया है कि यह कहां से शुरू होगी और इसका रूट क्या रहेगा. 


क्या होती है रेल बस सेवा
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेल बस एक तरह से पटरी पर चलने वाली बस की तरह होती है. इसमें एक डिब्बा होता है और उसी में सामान्य बस की तरह इंजन लगा होता है. रेल बस को मथुरा से 30 मार्च को क्रेन की सहायता से ट्रेलर में शिफ्ट कर उत्तर मध्य रेलवे जोन से उत्तर पश्चिम रेलवे जोन अजमेर के लिए स्थानांतरित किया गया. अभी इसे राजसमन्द जिले के नाथद्वारा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा गया है जहां से इसे क्रेन की सहायता से मीटर गेज ट्रैक पर शिफ्ट किया जाएगा.


यह रेल बस मीटर गेज पर ही चलती है. रेलवे ने पहले इसे मथुरा में बांके बिहार तक भक्तों को लाने-ले जाने के लिए शुरू किया था. वहां ब्रॉडगेज बनने के बाद यह बेकार ही हुई थी जिसे अब यहां लाया गया.


ट्रेन का नाम है राधा रानी एक्सप्रेस
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस रेल बस का नाम राधा रानी एक्सप्रेस है और यह संभातयां उदयपुर के मावली मारवाड़ मीटर गेज पर दौड़ेगी. भक्त आसानी से इसमें सवार होकर श्रीनाथ प्रभु के दर्शन के लिए पहुंच पाएंगे. अभी इसका मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: राजस्थान में 13 अप्रैल से 5, 9 और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं होंगी शुरू, ये है पूरा टाइम टेबल