Vivah Shubh Muhurat Dates: जयपुर में आज शादियों की धूम है. हजारों शादियां हो रही हैं. आज इस साल का पहला सावा (मुहूर्त ) है. 17 को शनि परिवर्तन हो रहा है और मंगल भी अपने राशि के अंदर चाल बदलेगा. इस महीने ग्रह बदलेंगे. वहीं  जनवरी में कुल 6 मुहूर्त पड़ रहे हैं. फरवरी में भी खूब मुहूर्त पड़ेंगे. शादी करने वालों के लिए बल्ले-बल्ले है. वहीं इस साल अप्रैल में बस एक ही मुहूर्त है जो आखा तीज 22 तारीख को पड़ेगा.  वहीं मई और जून में खूब मुहूर्त पड़ेंगे. जयपुर में हजारों शादी होने से होटल और रिसॉर्ट को फायदे की उम्मीद है.बहुत दिनों बाद बड़ी संख्या में लोग जयपुर आएंगे. मकर संक्रांति के बाद से शहर में चहल-पहल बढ़ गई है. कई वर्षों के बाद इस तरह का समय बना है.


इस साल शादी के मुहूर्त
जयपुर के मशहूर पंडित सीताराम शर्मा ने बताया कि इस साल शादियों के लिए अच्छा मौसम रहेगा. कई अच्छे मुहूर्त पड़ रहे हैं. जनवरी में ही कुल 6 मुहूर्त  पड़ रहे हैं. 15, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी को अच्छे मुहूर्त हैं. वहीं बसंत पंचमी को भी अच्छा मुहूर्त है. फरवरी में कुल 9 से 10 मुहूर्त हैं.इस महीने में  6,7, 9, 10, 15, 16, 17 और 22 फरवरी को शादियां होंगी. मार्च में बस दो दिन 8 और 9 को ही सावा (मुहूर्त) है. वहीं अप्रैल में केवल एक दिन अक्षय तृतीया अर्थात आखा तीज 22 अप्रैल को मुहूर्त है. मई में 2, 3, 10, 11, 12, 13, 16, 21, 22, 26, 27, 28, 29 और 31 को मुहूर्त हैं. जून में भी मुहूर्तों की धूम है. 1, 3, 5, 6, 7, 8, 11, 12, 13, 22 और 23 जून को अच्छा मुहूर्त है.


होटल और रिसॉर्ट के लिए अच्छे दिन


जयपुर होटल एसोसिएशन के सदस्य मनीष शर्मा का कहना है कि अगर शहर में शादियां होंगी तो होटल और रिसॉर्ट को फायदा तो होगा.इसमें ज्यादा लाभ उन होटलों को होंगे जिनमें रिसॉर्ट भी होंगे. शादी में बाहर से आने वाले लोग होटल बुक कराएंगे. इससे इन शादियों की वजह से एक बार फिर से होटल के कारोबार में फायदा होगा. पिछले साल कम मुहूर्त होने की वजह से बहुत कुछ बदलाव नहीं हुआ. इस बार काफी बदलाव की उम्मीद है.


Vivah Muhurat 2023: आज से मार्च तक बजेंगी शहनाइयां, जानिए- कब-कब है शादियों का शुभ मुहूर्त?